Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : महम सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय का रहा है बोलबाला,क्या इस बार बीजेपी का खुलेगा खाता?

हरियाणा : महम सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय का रहा है बोलबाला,क्या इस बार बीजेपी का खुलेगा खाता?

हरियाणा : महम सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय का रहा है बोलबाला,क्या इस बार बीजेपी का खुलेगा खाता?Haryana: Congress and independents have dominated the Meham seat, will BJP open its account this time?

Advertisement
Meham vidhan sabha
  • September 11, 2024 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.
आज हम आपको हरियाणा के महम विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है. 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के बलराज कुंडू ने कांग्रेस के आनंद सिंह को 12047 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती। बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. बीजेपी ने महम सीट से दीपक हुड्डा को टिकट दिया है.वहीं कांग्रेस ने बलराम डांगी को चुनावी मैदान में उतारा है. महम सीट पर इस बार चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.

राजनीतिक इतिहास

महम विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने चुनाव जीता था.कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 6 बार चुनाव में जीत दर्ज की थी. लोकदल पार्टी ने तीन बार और जनता पार्टी ने एक बार चुनाव जीता हैं. 1996 का चुनाव समता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर ने जीती थी. उसके बाद 2000 का चुनाव उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. महम सीट पर 2005 से लेकर 2014 तक लगातार कांग्रेस ने चुनाव जीता था.2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के बलराज कुंडू ने बाजी मारी थी. बीजेपी इस सीट पर अभी तक खाता नहीं खोल पाई है.

 

जातीय समीकरण

महम सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में महम विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 184110 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 41,627 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.61% है.ग्रामीण मतदाता लगभग 168,792 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 91.68% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 15,318 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 8.32% है।

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने चुनाव जीता था. उन्हें 49,418 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.39% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के आनंद सिंह थे. उन्हें 37,371 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 26.76% था.तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा थे.उन्हें 36,106 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 25.86% था.

ये भी पढ़े: कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Advertisement