हरियाणा: बेरी सीट पर कभी नहीं खुला बीजेपी का खाता, इस बार जीत की उम्मीद!Haryana: BJP's account never opened on Beri seat, hope of victory this time!
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के बेरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के डॉ.रघुवीर सिंह कादियान ने बीजेपी के विक्रम कादियान को 12952 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. कांग्रेस ने उम्मीदवारों का पहली लिस्ट जारी कर दी है.कांग्रेस ने इस सीट पर डॉ.रघुवीर सिंह कादियान को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी ने इस सीट पर संजय कबलाना को टिकट दिया है.इस बार बेरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.
बेरी विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रताप सिंह दौलत ने चुनाव जीता था.इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने 8 बार चुनाव जीता है.वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 का चुनाव जीता था. 1996 के चुनाव में समता पार्टी ने बाजी मारी थी.इस सीट पर जनता पार्टी ने 1977 का चुनाव जीता था. बेरी सीट पर 2000 से ही कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.इस सीट पर बीजेपी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.
बेरी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक बेरी विधानसभा में कुल मतदाता 174588 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 32,753 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.76% है।ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 161,948 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92.76% है। शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 12,640 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.24% है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के डॉ.रघुवीर सिंह कादियान ने जीत हासिल की थी.उन्हें 46,022 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.40%था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे.उन्हें 33,070 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उपेन्द्र कादियान थे.उन्हें 14,969 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 12.82% था.
ये भी पढ़े:हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास