हरियाणा :किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद ,तोशाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

हरियाणा :किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद ,तोशाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला Haryana: After Kiran Choudhary joins BJP, interesting contest on Tosham seat

Advertisement
हरियाणा :किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद ,तोशाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

Shikha Pandey

  • September 7, 2024 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के तोशाम सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह भवानी जिले के तहत आती हैं.2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.कांग्रेस की प्रत्याशी किरण चौधरी ने बीजेपी  के शशिरंजन परमार को 18059 वोटों के मार्जिन से हराया था. किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई हैं।.बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा की टिकट दी और वो निर्विरोध सांसद बनीं.बीजेपी ने हरियाणा की 67 उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है.तोशाम सीट से किरण चौधरी की  बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी ने टिकट दिया है.

राजनीतिक इतिहास

तोशाम विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट को बंसी लाल का गढ़ कहा जाता है.14 बार इस सीट पर चुनाव हुआ है.उसमें  12 बार बंसी लाल परिवार ने जीत हासिल की है. बंसी लाल खुद इस सीट से 7 बार चुनाव लड़े हैं और 6 बार उन्होंने जीत दर्ज की थी. बंसी लाल इश सीट से चुनाव जीतकर तीन  बार हरियाणा के सीएम बनें। वहीं उनके बेटे सुरेंद्र सिंह ने 4 चुनाव में से तीन बार जीत हासिल की थी.सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी किरण चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर तोशाम सीट पर जीत हासिल की .उसके  बाद किरण चौधरी ने लगातार 2009, 2014, 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.  तोशाम सीट पर 1962 और 1977 के चुनाव में  निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

 

जातीय समीकरण

 

तोशाम एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 46,726 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.35% है.वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 197,878 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 94.65% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 11,185 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.35% है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक तोशाम विधानसभा  में  कुल मतदाता 209063 थे. तोशमाम विधानसभा सीट पर जाट वोटरों की संख्या करीब 2 लाख 18 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं.

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,699 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 49.72% था .वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के शशिरंजन परमार थे.उन्हें  54,640 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.37% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सीता राम थे. उन्हें 7,522 वोट मिला था.उनका वोट प्रतिशत 5.14%था.

ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?

Advertisement