Hansi Election 2024 - Read latest and updated HansiAssembly Election News 2024, Hansi Breaking News live. Today Hansi Assembly Election Samachar in Hindi. Get कालका विधानसभा चुनाव समाचार हिंदी में at Inkahbar
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के हांसी विधानसभा सीट (Hansi assembly constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के विनोद भयाना ने जेजेपी के राहुल मक्कड़ को 22260 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने विनोद भयाना पर फिर से दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल मक्कड़ होंगे. जेजेपी ने शमशेर ढुल को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र सोरखी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार हांसी विधानसभा सीट का परिणाम (Hansi assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हांसी विधानसभा सीट 1967 से लेकर 2019 तक इस सीट पर 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हरि सिंह ने चुनाव में बाजी मारी थी. कांग्रेस ने इस सीट पर तीन बार चुनाव जीता हैं. 1972 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ईशर सिंह ने जीत दर्ज की थी. निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस सीट पर दो बार चुनाव जीता हैं. जनता पार्टी ने इस सीट पर एक बार लोकदल ने एक बार और भारतीय जनसंध ने एक बार चुनाव जीता है. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2000 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने चुनाव जीता था. 2009 के चुनाव में हांसी सीट पर हरियाणा जनहित पार्टी के प्रत्याशी विनोद भयाना ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2014 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी रेणुका बिश्नोई ने चुनाव जीता था.विनोद भयाना बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े थे और चुनाव जीते थे.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद भयाना ने चुनाव जीता था. उन्हें 53,191वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.65% था. वहीं दूसरे नंबर पर जेजेपी के राहुल मक्कड़ थे. उन्हें 30,931 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.22% था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम सिंह मलिक थे. उन्हें 21,639 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 16.94% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा जनहित पार्टी के रेणुका बिश्नोई ने चुनाव जीता था.उन्हें 46,335 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 35.42% था.वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के उमेद सिंह लोहान थे.उन्हें 31,683 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 24.22% था.तीसरे नबंर पर बीजेपी के प्रो छत्तर पाल सिंह थे.उन्हें 24,242 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 18.53% था.