Gurugram Assembly Election: गुरूग्राम विधानसभा चुनाव

Gurugram Assembly Result Mukesh SharmaBJP Won 122615 (+ 68045) Mohit GroverINC Lost 46947 ( -75668) Gaurav Bhatia INLD/BSP Lost 396 ( -122219) Ashok Jangra JJP/ASP 220 ( -122395) हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आज हम आपको […]

Advertisement
Gurugram Assembly Election: गुरूग्राम विधानसभा चुनाव

Shikha Pandey

  • September 26, 2024 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Gurugram Assembly Result
Mukesh SharmaBJP Won 122615 (+ 68045)
Mohit GroverINC Lost 46947 ( -75668)
Gaurav Bhatia INLD/BSP Lost 396 ( -122219)
Ashok Jangra JJP/ASP 220 ( -122395)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आज हम आपको गुरूग्राम विधानसभा सीट (Gurugram Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूग्राम जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर सिंगला ने निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को 33315 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है . बीजेपी ने गुरूग्राम विधानसभा सीट से मुकेश शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मोहित ग्रोवर को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी अशोक जांगड़ा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने गौरव भाटिया को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने निशांत आनंद पर दांव लगाया है. गुरूग्राम सीट का परिणाम (Gurugram Assembly Constituency Result)किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

गुरूग्राम: राजनीतिक इतिहास

 

गुरूग्राम विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें बीजेपी ने तीन बार जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने 6 बार जीत दर्ज की है. वहीं जनता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार चुनाव जीता है.

2019 चुनाव परिणाम (Gurugram Assembly Constituency)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर सिंगला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 81,953 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 43.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर थे . उन्हें 48,638 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.72% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सुखबीर कटारिया थे.  उन्हें 23,126 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 12.23% था

2014 चुनाव परिणाम ( Gurugram Assembly Constituency)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने चुनाव जीता था. उन्हें 106,106 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 55.85% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के गोपी चंद गहलोत थे. उन्हें 22,011 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.59% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मबीर गाबा थे. उ न्हें 19,094 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 10.05% था.

Advertisement