Advertisement

Gulha Assembly Election: गुहला विधानसभा चुनाव

Gulha Assembly Result Kulwant Ram Bazigar BJP Lost 41731 ( -22880) Devinder Hans INC Won 64611 (+ 22880) Poonam Sultaniya INLD/BSP Lost 2409 ( -62202) Krishna Bazigar JJP/ASP Lost 5768 ( -58843) हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.  सभी पार्टीयों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.  आज हम आपको गुहला विधानसभा सीट (Gulha Assembly constituency) के […]

Advertisement
Gulha
  • September 25, 2024 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Gulha Assembly Result
Kulwant Ram Bazigar BJP Lost 41731 ( -22880)
Devinder Hans INC Won 64611 (+ 22880)
Poonam Sultaniya INLD/BSP Lost 2409 ( -62202)
Krishna Bazigar JJP/ASP Lost 5768 ( -58843)

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.  सभी पार्टीयों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.  आज हम आपको गुहला विधानसभा सीट (Gulha Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है.  गुहला विधानसभा सीट कैथल जिले के अंतर्गत आता है.  बता दें 2019 के चुनाव में जननायक जनता पार्टी के ईश्वर सिंह ने कांग्रेस के दिल्लू राम को 4574 वोटों के अंतर से हराया था.  यह एससी रिर्जव सीट है. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कुलवंत बाजीगर को उतारा है.  कांग्रेस ने देविंदर हंस को टिकट दिया है .  जेजेपी ने कृष्ण बाजीगर पर दांव खेला है. इंडियन नेशनल लोकदल ने पूनम सुल्तानिया को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राकेश खानपुर है. गुहला सीट का परिणाम ( Guhla Assembly constituency Result) के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

गुहला राजनीतिक इतिहास

गुहला विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आया था. यहां पर अभी तक 9 चुनाव हुए है . आईएनएलडी ने चार बार चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है और एक बार जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में जेजेपी जीत हासिल करने में कामयाब रही. बता दें इस क्षेत्र में अभी तक कोई भी महिला विधायक नहीं बनी है. प्रत्येक चुनाव में महिला प्रत्याशी मैदान में तो उतरी हैं, लेकिन विधानसभा में पहुंचने का मौका अभी तक किसी को नहीं मिला है

2019 चुनाव परिणाम  (Gulha Assembly Result)

 

2019 में चुनाव में जननायक जनता पार्टी के ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 36,518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.82% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के चौधरी दिलू राम थे. उन्हें 31,944 मिले थे. वहीं उनका 24.33% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र हंस थे. उनको 29,473 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.45% था

2014 चुनाव परिणाम (Gulha Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुलवंत राम बाजीगर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 36,598 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.70% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के दिल्लू राम थे. उन्हें 34,158 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.86% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के बूटा सिंह थे. उन्हें 32,334 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.48% था

Advertisement