हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महज एक महीने का समय रह गया है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के घरौंदा सीट (Gharaunda Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह करनाल जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस के अनिल राणा को 17402 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने फिर से एक बार हरविंदर कल्याण को उतारा है . वह जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे है. कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी राजपाल रोड़ कैमरा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने मन्नू कश्यप को उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जयपाल शर्मा है. इस बार घरौंदा विधानसभा सीट का परिणाम (Gharaunda Assembly constituency Result)किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना है.
घरौंदा में अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के एम चांद ने जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर तीन बार चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने चार बार जीत दर्ज की है. आईएनएलडी ने लगातार 2000,2005,2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके अलावा 1987 के चुनाव में लोकदल ने जीत दर्ज की थी. 1968 के चुनाव में भारतीय जनसंध के रणधीर सिंह ने चुनाव में जीत था. इस सीट पर एक बार जनता पार्टी ने भी जीत दर्ज की है
2019 के चुनाव में बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 67,209 वोट मिले थे. वहीं उनका वोट शेयर 46.71% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार थे. उन्हें 49,807 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.62% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मेद सिंह कश्यप थे. उन्हें 13,709 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.53% था. 2019 के चुनाव में घरौंदा विधानसभा सीट 66.24% वोटिंग हुई थी
2014 के चुनाव में बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 55,247 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.50% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के नरेंद्र सांगवान थे. उन्हें 37,364 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.01% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह राठौड़ थे. उन्हें 36,896 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.71% था.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…