हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राजनीतिक दलों में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. आज हम आपको हरियाणा के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट (Garhi Sampla Kiloi Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बीजेपी के सतीश नंदल 58312 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पाटियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. कांग्रेस ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. गढ़ी सापला सीट भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ है. भूपेंद्र हुड्डा जीत का छक्का लगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी ने गढ़ी सांपला किलोई सीट से मंजू हुड्डा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने प्रवीण गुसाखानी पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने कृष्ण को टिकट दिया है. वही जेजेपी ने सुशीला देवी को टिकट दिया है. यह सभी मुख्य उम्मीदवार हैं. गढ़ी सांपला किलोई सीट पर इस बार चुनावी परिणाम (Garhi Sampla Kiloi Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.
हरियाणा राज्य के गठन के बाद गढ़ी सांपल किलोई में अभी तक 14 चुनाव हुए है. 1967 में गढ़ी सांपल किलोई सीट पर पहला चुनाव हुआ था. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रेयो नाथ ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने 9 बार चुनाव जीता हैं. वहीं 1977 का चुनाव जनता पार्टी ने जीता था. 1982 और 1987 का चुनाव लोकदल पार्टी ने जीता था. 1996 के चुनाव में समता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण हुडा ने बाजी मारी थी. 2000 के बाद से लगातार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है.
बीजेपी इस सीट पर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. गढ़ी सांपल किलोई सीट को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से वर्तमान में विधायक हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा उनके परिवार के दूसरे लोग भी इस सीट से विधायक बन चुके हैं. हुड्डा 2005 में किलोई से उपचुनाव जीतकर इस सीट पर दूसरी बार विधायक बने थे. इसके बाद से हुड्डा 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव जीता था. उन्हें 97,755 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 65.82% था. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के सतीश नंदल थे. उन्हें 39,443 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.56% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार डॉ. संदीप हुडा थे.उन्हें 5,437 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 3.66% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव जीता था. उन्हें 80,693 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 57.28% था.दूसरे नबंर पर इनेलो के सतीश कुमार नांदल थे. उन्हें 33,508 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.78% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के धर्मवीर हुडा थे. उन्हें 22,101 वोट मिले थे. उनक वोट शेयर 15.69% था.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…