हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. सभी राजीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है . आज हम आपको फिरोजपुर झिरका विधानसभा (Ferozepur Jhirka Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस से मम्मन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को 37004 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है . बीजेपी ने नसीम अहमद को टिकट दिया है . कांग्रेस ने मम्मन खान पर दांव लगाया है . जेजेपी ने जान मोहम्मद को चुनावी मैदान में उतारा है . आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसीम जाफर है . इंडियन नेशनल लोकदल ने वसीम जाफर को उतारा है . फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट (Firozpur Jhirka Assembly Constituency Result)पर शकरुल्ला-नसीम परिवार का कब्जा रहा है. इस बार फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे. यह अब जनता को तय करना है.
फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1967 में हुआ था. निर्दलीय उम्मीदवार दीन मोहम्मद ने पहला चुनाव जीता था. उसके बाद से लगातार दो चुनाव में दीन मोहम्मद ने जीत दर्ज की उन्होंने 1968 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर लड़ा था. वहीं 1977 का चुनाव उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चार बार चुनाव जीता हैं. इसके अलावा लोकदल ने एक बार और इंडियन नेशनल लोकदल तीन बार चुनाव जीता है. वहीं समता पार्टी ने इस सीट पर 1996 का चुनाव जीता था. फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट का कब्जा रहा है. इस सीट पर मुकाबला केवल कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों में रहता है. बहुत कोशिशों के बाद भी बीजेपी अभी तक कमल नहीं खिला सकी है.
2019 के फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मम्मन खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 84,546 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 57.62% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नसीम अहमद थे. उन्हें 47,542 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.40% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के अमन अहमद थे. उन्हें 9,818 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 6.69% था.
2014 के फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नसीम अहमद ने चुनाव जीता था . उन्हें 40,320 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.47% था . दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी मम्मन खान थे. उन्हें 37,075 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 27.09% था . तीसरे नबंर पर अमन अहमद थे. उन्हें 18,212 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.31% था
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…