Advertisement

Fatehabad Assembly Election: फतेहबाद विधानसभा चुनाव

Fatehabad Assembly Result Dura Ram BJP Lost 83920 ( -2252) Balwan Singh Daulatpuria INC Won 86172 (+ 2252) Sunaina Chautala INLD/BSP Lost 9681 ( -76491) Subhash Gorchhiya JJP/ASP Lost 3249 ( -82923) हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के […]

Advertisement
Fathebaad
  • September 24, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Fatehabad Assembly Result
Dura Ram BJP Lost 83920 ( -2252)
Balwan Singh Daulatpuria INC Won 86172 (+ 2252)
Sunaina Chautala INLD/BSP Lost 9681 ( -76491)
Subhash Gorchhiya JJP/ASP Lost 3249 ( -82923)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फतेहाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जेजेपी पार्टी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच को 3300 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने डूडा राम बिश्नोई को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बलवान सिंह को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी सुभाष गोरछिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सुनैना चौटाला पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कमला बिसला को चुनावी मैदान में उतारा है. फतेहबाद सीट का चुनावी परिणाम (Fatehabad Assembly constituency Result)  किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

फतेहाबाद :राजनीतिक इतिहास

 

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 13 आम चुनाव हुए है.  1967 में पहली बार पंजाबी दिग्गज गोबिंद राय बत्तरा फतेहाबाद से विधायक बने थे. फतेहाबाद सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता है कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है. आईएनएलडी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी और एक बार हविपा ने जीत हासिल की है. फतेहाबाद सीट पर कभी पंजाबी समुदाय का नेता ही विधायक बनता था. यहां पर 13 आम चुनाव हुए है. जिनमें 6 चुनाव में पंजाबी समुदाय का नेता विधायक बना है.

2019  चुनाव परिणाम (Fatehabad Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 77,369 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 41.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच थे. उन्हें 74,069 वोट मिला था.  उनका वोट शेयर 40.18% था.  वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के प्रहलाद सिंह गिल्लन खेड़ा थे उन्हें 20,898 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 11.34% था.

2014 चुनाव परिणाम(Fatehabad Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चुनाव जीता था. उन्हें 60,539 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.69% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के दुरा राम थे.  उन्हें 57,034 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.80% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के स्वतंत्र बाला चौधरी थे. उन्हें 27,305 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.74% था.

 

 

Advertisement