लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है. यह फरीदाबाद जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज शर्मा ने बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना को 3242 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने नीरज शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें नीरज शर्मा के पिता शिवचरण शर्मा भी यहां से विधायक रह चुके है. नीरज शर्मा के बैकग्राउंड को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनपे फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने सतीश फागना को टिकट दिया है. जेजेपी ने हाजी करामत अली को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि डागर होंगे . 2024 के चुनाव में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर किस पार्टी के पक्ष में परिणाम होगा यह अब जनता को तय करना है.
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट 2009 में अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंदर भड़ाना ने जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
2019 के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,697 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना थे. उन्हें 58,455 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.82% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के उम्मीदवार हाजी करामत अली थे. उन्हें 17,574 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.07% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंद्र भड़ाना ने चुनाव जीता था. उन्हें 45,740 वोट मिले थे. उन्हें 31.95% वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार पंडित शिवचरण लाल शर्मा थे. उन्हें 42,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.91% था . तीसरे नबंर पर बीजेपी के यशवीर सिंह थे. उन्हें 35,760 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.98% था.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…