Advertisement

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव 2024

Faridabad Nit Vidhan Chunav 2024 ( फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव) - Read latest update on Faridabad Nit Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Faridabad Nit Assembly Election
  • September 21, 2024 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Faridabad Nit Assembly Result
Satish FagnaBJPWon91992 (+ 33217)
Neeraj Sharma INCLost58775 ( -33217)
Nagender Bhadana INLD/BSPLost29549 ( -62443)
Haji Karamat Ali JJP/ASPLost8774 ( -83218)

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.  यह फरीदाबाद जिले के तहत आती है.  2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज शर्मा ने बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना को 3242 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.  कांग्रेस ने नीरज शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.  बता दें नीरज शर्मा के पिता शिवचरण शर्मा भी यहां से विधायक रह चुके है. नीरज शर्मा के बैकग्राउंड को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनपे फिर से भरोसा जताया है.  बीजेपी ने सतीश फागना को टिकट दिया है. जेजेपी ने हाजी करामत अली को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि डागर होंगे . 2024 के चुनाव में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर किस पार्टी के पक्ष में परिणाम होगा यह अब जनता को तय करना है.

फरीदाबाद एनआईटी: राजनीतिक इतिहास

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट 2009 में अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंदर भड़ाना ने जीत दर्ज की थी.  2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

2019 फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव परिणाम (Faridabad Nit Assembly Election Results 2014)

2019 के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,697 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना थे. उन्हें 58,455 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.82% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के उम्मीदवार हाजी करामत अली थे. उन्हें 17,574 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 11.07% था.

2014 फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव परिणाम (Faridabad Nit Assembly Election Results 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंद्र भड़ाना ने चुनाव जीता था. उन्हें 45,740 वोट मिले थे. उन्हें 31.95% वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार पंडित शिवचरण लाल शर्मा थे. उन्हें 42,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.91% था . तीसरे नबंर पर बीजेपी के यशवीर सिंह थे. उन्हें 35,760 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.98% था.

Advertisement