हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 21713 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है . बीजेपी ने विपुल गोयल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने लखन कुमार सिंगला पर दांव खेला है. जेजेपी ने निशा बाल्मिकी को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने प्रवेश मेहता को चुनावी मैदान में उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने एनपी सिंह बघेल को उतारा है. इस बार फरीदाबाद विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
फरीदाबाद विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं . इस सीट पर 6 बार कांग्रेस जीत चुकी है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर पांच बार जीत हासिल की है. 1972 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कंवलनैन गुलाटी ने जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने इस सीट पर 1977 का चुनाव जीता था. फरीदाबाद सीट पर मुख्य मुखाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है.
2019 के फरीदाबाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की थी. उन्हें 65,887 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 54.41% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला थे. उन्हें 44,174 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.48% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार कुलदीप तेवतिया थे. उन्हें 4,045 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 3.34% था.
2014 के फरीदाबाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विपुल गोयल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,679 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 60.47% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के आनंद कौशिक थे. उन्हें 27,898 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.21% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी परवेश मेहता थे. उन्हें 12,237 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 10.18% था.
भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे…
नए साल के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…