ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव 2024

Ellenabad Assembly Result Amir Chand Mehta BJP Lost 13320 ( -64545) Bharat Singh Beniwal INC WON 77865 (+ 15000) Abhay Singh Chautala INLD/BSP Lost 62865 ( -15000) Anjani Ladha JJP/ASPLost1593 ( -76272) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको […]

Advertisement
ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव 2024

Shikha Pandey

  • September 28, 2024 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Ellenabad Assembly Result
Amir Chand Mehta BJP Lost 13320 ( -64545)
Bharat Singh Beniwal INC WON 77865 (+ 15000)
Abhay Singh Chautala INLD/BSP Lost 62865 ( -15000)
Anjani Ladha JJP/ASPLost1593 ( -76272)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह सिरसा जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला ने जीत हासिल की थी. लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में उन्होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. जिसके बाद 2021 में यहां फिर से उपचुनाव हुआ था.

इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल ने 2021 के उपचुनाव में जीत हासिल की थी.  यहां से इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के गोबिंद कुमार गोयल को 6739 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. सभी पार्टीयों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अमीर चंद मेहता को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भरत सिंह बेनिवाल को उतारा है. जेजेपी ने अंजनी लढा पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने अभय चौटाला को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार ऐलनाबाद सीट ( Ellenabad Assembly Constituency Result) का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना होगा.

ऐलनाबाद: राजनीतिक इतिहास (Ellenabad Assembly constituency history)

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर अभी तक 14 बार चुनाव हुआ है. जिसमें कांग्रेस ने तीन बार जीत हासिल की थी. वहीं लोकदल ने दो बार जनता पार्टी ने एक बार विशाल हरियाणा पार्टी ने एक बार और समता पार्टी ने एक बार चुनाव जीता है. 2000 के चुनाव से लेकर लगातार इस सीट पर आईएनएलडी का कब्जा है. ये सीट चौटाला परिवार का गढ़ मानी जाती है.

2021 ऐलनाबाद चुनाव परिणाम (Ellenabad Assembly Election Results 2021)

2021 में हुए उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला इनेलो पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी . उन्होंने 65,992 वोट हासिल की थी वहीं उनका 43.49% वोट शेयर था. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के गोविंद कुमार गोयल थे उन्होंने 59,253 वोट हासिल किया था . उनका वोट शेयर 39.05% था. कांग्रेस के तरफ से पवन कुमार ने चुनाव लड़ा था उन्होंने 20,904 वोट हासिल किया था .उनका 13.78% वोट शेयर था.

2019 ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव परिणाम (Ellenabad Assembly Election Results 2019)

2019 के ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी के अभय सिंह चौटाला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57,055 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.86 था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के पवन बेनीवाल थे. उन्हें 45,133 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.95 था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल थे. उन्हें 35,383 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.48 था.

2014 ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव परिणाम (Ellenabad Assembly Election Results 2014)

2014 के ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी के अभय सिंह चौटाला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 69,162 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 46.65% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के पवन बेनीवाल थे. उन्हें 57,623 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.87% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रमेश भादू थे. उन्हें 11,491 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 7.75% था.

Advertisement