Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • 2019 में किंगमेकर रहे दुष्यंत चौटाला एक-एक वोट को तरसे, काउंटिग में छठे नंबर पर

2019 में किंगमेकर रहे दुष्यंत चौटाला एक-एक वोट को तरसे, काउंटिग में छठे नंबर पर

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में मंगलवार-8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. अभी तक के चुनावी नतीजों में बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है. सबसे बड़ा उलटफेर राज्य की उचाना कला सीट पर देखने को मिल रहा है. यहां पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बुरी तरह […]

Advertisement
Dushyant Chautala
  • October 8, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में मंगलवार-8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. अभी तक के चुनावी नतीजों में बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है. सबसे बड़ा उलटफेर राज्य की उचाना कला सीट पर देखने को मिल रहा है. यहां पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है.

छठवें नंबर पर चल रहे हैं दुष्यंत

बता दें कि अभी तक के नतीजों में दुष्यंत चौटाला छठवें नंबर पर चल रहे हैं. छठवें राउंड की काउटिंग तक उन्हें 5 हजार से भी कम वोट मिले हैं. मालूम हो दुष्यंत चौटाला 2019 के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में थे. उनकी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटें मिली थीं. बाद में जेजेपी के समर्थन से बीजेपी की सरकार बनी और मनोहर लाल खट्टर सरकार में डिप्टी सीएम बने थे.

उचाना में अब तक किसे कितने वोट

(कांग्रेस) बृजेंद्र सिंह- 23669 वोट
(बीजेपी) देवेंद्र चतुर्भुज अत्री- 19932 वोट
(स्वतंत्र) वीरेंद्र घोघरियां- 10295 वोट
(स्वतंत्र) दिलबाग सांडिल- 5116 वोट
(स्वतंत्र) विकास- 4709 वोट
(जेजेपी) दुष्यंत चौटाला- 4522 वोट

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव: अटेली में हो गया खेल, राव इंद्रजीत की बेटी पीछे, बसपा ने ली बढ़त

Advertisement