नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.आज हम आपको रेवाड़ी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चिरंजीव राव ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार को 1317 वोटों के मार्जिन से हराया था. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. रेवाड़ी सीट से कांग्रेस ने चिरंजीव राव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर श्री लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. इस बार रेवाड़ी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
रेवाड़ी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 7 बार चुनाव जीता है.जिसमें से पांच बार जीत का सेहरा कप्तान अजय यादव के सिर बंधा है। 1967 में सुमित्रा देवी ने, 1972 में अभय सिंह और 1991, 1996, 2000, 2005 व 2009 में कप्तान अजय सिंह ने यहां से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है.1977 का चुनाव जनता पार्टी ने जीता था.1982 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह ने जीता था. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की है. 2019 के चुनाव में अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी.
जातीय समीकरण
रेवाड़ी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाता 235494 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 47,052 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.98% है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 4,710 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 2% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 91,890 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 39.02% है।
शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 143,628 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 60.99% है
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चिरंजीव राव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 43,870 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.82% था.दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुनील कुमार थे.उन्हें 42,553 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.99%था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह कापड़ीवास थे.उन्हें 36,778 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 23.33% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…