हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के भिवानी विधानसभा सीट (Bhiwani Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के भिवानी जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के घनश्याम सराफ ने जेजेपी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाज को 27884 वोटों के मार्जिन से चुनाव में जीत हासिल की थी.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बीजेपी लगातार चौथी बार जीत का दावा पेश कर रही है.बीजेपी ने घनश्याम सराफ पर फिर से दांव लगाया है.वहीं कांग्रेस ने सीपीआई(एम) के साथ गठबंधन किया है . सीपीआई(एम)और कांग्रेस ने मिलकर भिवानी सीट पर ओम प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा है.आम आदमी पार्टी ने इंदु शर्मा को टिकट दिया है. निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे है. इस बार भिवानी सीट का परिणाम (Bhiwani Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा राज्य के गठन के बाद से भिवानी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार बी देव ने चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 4 बार चुनाव जीता हैं,जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने तीन बार और लोकदल पार्टी ने एक बार चुनाव जीता हैं. बीजेपी ने इस सीट पर 2009 में अपना खाता खोला था.इसके बाद से बीजेपी 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल करते आ रही हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सराफ ने चुनाव जीता था. उन्हें 61,704 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.40% था. वहीं दूसरे नंबर पर जेजेपी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाज थे. उन्हें 33,820 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.98% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह हालुवासिया थे.उन्हें 18,682 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.35% था
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घनश्याम सराफ ने चुनाव जीता था.उन्हें 50,020 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.34% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निर्मला सराफ थे. उन्हें 21,423 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 16.42% था. तीसरे नबंर पर हरियाणा जन चेतना पार्टी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाज थे.उन्हें 17,018 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 13.04% था.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…