Advertisement

Beri Assembly Electionबेरी विधानसभा चुनाव

BeriVidhan Chunav 2024 (बेरी विधानसभा चुनाव) - Read latest update on Beri Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Beri Assembly Election
  • September 21, 2024 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Beri Assembly Result
Sanjay Kablana BJP Lost 25160 ( -35470)
Raghuvir Singh KadianINC Won 60630 (+ 35470)
Permod INLD/BSP Lost 2171 ( -58459)
Sunil Dujana JJP/ASP Lost 1119 ( -59511)

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.चुनाव में कुछ ही दिन का समय शेष रह गए है. राजनीतिक दल ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के बेरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के डॉ.रघुवीर सिंह कादियान ने बीजेपी के विक्रम कादियान को 12952 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बेरी सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है.कांग्रेस ने फिर से डॉ.रघुवीर सिंह कादियान पर दांव लगाया है.वहीं बीजेपी ने संजय कबलाना को टिकट दिया है.आम आदमी पार्टी ने सोनू अहलावत शेरिया को टिकट दिया है.जेजेपी ने सुनील दुजाना को चुनावी मैदान में उतारा है.इस बार बेरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

बेरी विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रताप सिंह दौलत ने चुनाव जीता था.इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने 8 बार चुनाव जीता है.वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 का चुनाव जीता था.1996 के चुनाव में समता पार्टी ने बाजी मारी थी.इस सीट पर जनता पार्टी ने 1977 का चुनाव जीता था.बेरी सीट पर 2000 से ही कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.इस सीट पर बीजेपी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.

2019 चुनाव परिणाम(Beri Assembly Election Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के डॉ.रघुवीर सिंह कादियान ने जीत हासिल की थी.उन्हें 46,022 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.40%था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे.उन्हें 33,070 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उपेन्द्र कादियान थे.उन्हें 14,969 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 12.82% था.

2014 चुनाव परिणाम (Beri Assembly Election Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने चुनाव जीता था.उन्हें 36,793 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 31.61% था.दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार चतर सिंह थे.उन्हें 32,300 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.75% था.तीसरे नबंर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे.उन्हें 23,609 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.28% था.

Advertisement