हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं . चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के बवानी खेड़ा विधानसभा सीट (Bawani Khera Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के भिवानी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के बिशम्बर सिंह ने कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 10895 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को टिकट दिया है. कांग्रेस ने एमएल रांगा को उतारा है. जेजेपी-आसपा के प्रत्याशी गुड्डी लांगयान है. बीएसपी ने संदीप सिंह को टिकट दिया है. आप ने धर्मवीर कुंगार को उतारा है. बवानी खेड़ा विधानसभा चुनाव का परिणाम (Bawani khera Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
हरियाणा राज्य के गठन के बाद से बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जगन नाथ ने चुनाव जीता था. 1967 से लेकर 2019 तक जितने भी विधानसभा चुनाव हुए है . उसमें कांग्रेस पार्टी ने 6 बार चुनाव जीता हैं. जनता पार्टी ने एक बार विकास हरियाणा पार्टी ने एक बार और लोकदल पार्टी ने दो बार चुनाव जीता हैं. 1991 और 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने चुनाव जीता था. वहीं बाजेपी पार्टी ने इस सीट पर 2014 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बिशम्बर सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 52,387 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.51% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के रामकिशन फौजी थे. उन्हें 41,492 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.50% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार थे. उन्हें 22,934 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 16.86% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिशम्बर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 47,323 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.49% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के दया भुरटाना थे. उन्हें 44,764 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.68% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रामकिशन फौजी थे. उन्हें 33,942 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.02% था.
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…