हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-पसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के बावल विधानसभा सीट (Bawal Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस के डॉ. एमएल रंगा को 32245 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट पर डॉ कृष्ण कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने फिर से एमएल रंगा पर भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी के जवाहर लाल प्रत्याशी होंगे . बावल सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता (Bawal Assembly constituency Result) इस बार किसे चुनती है.
बावल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.कांग्रेस ने इस सीट पर 1972,1982,1991 के चुनाव में जीत हासिल की हैं. वहीं 1967 और 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा लोकदल ने एक बार,हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की थी. विकास हरियाणा पार्टी ने 1968 का चुनाव जीता था. बावल विधानसभा सीट पर अहीर व जाट वोटर निर्णायक की भूमिका में होते है
2019 के बावल विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. बनवारी लाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 69,049 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.99%था.दूसरे नबंर पर कांग्रेस के डॉ. एमएल रंगा थे. उन्हें 36,804 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.58%था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार श्याम सुन्दर सभरवाल थे. उन्हें 30,446 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 21.16%था
2014 के बावल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ बनवारी लाल थे. उन्हें 72,792 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.86% था. दूसरे नबंर पर इनेलो के श्याम सुंदर थे. उन्हें 35,401वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.71% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के जसवन्त सिंह थे. उन्हें 12,272 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 8.91% था.
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पाया गया कि कम सैलरी पाने…
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने…
झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर कार चालक ने कार से उतरकर…
ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे.…
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…