Advertisement

Baroda Assembly Election:बरौदा विधानसभा चुनाव

Baroda Assembly Result Pradeep SangwanBJP Lost 22584 ( -31878) Induraj Singh NarwalINC Won 54462 (+ 5642) Dharambir Singh INLD/BSP Lost 1742 ( -52720) Deepak Malik JJP/ASP Lost 605 ( -53857) हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.  इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के बरौदा सीट […]

Advertisement
baroda
  • September 24, 2024 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Baroda Assembly Result
Pradeep SangwanBJP Lost 22584 ( -31878)
Induraj Singh NarwalINC Won 54462 (+ 5642)
Dharambir Singh INLD/BSP Lost 1742 ( -52720)
Deepak Malik JJP/ASP Lost 605 ( -53857)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.  इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के बरौदा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. बरौदा सोनीपत जिले के तहत आता हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. लेकिन 12 अप्रैल 2020 में बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा का निधन हो गया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने योगेश्वर दत्त को 10 हजार 566 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने प्रदीप सांगवान को टिकट दिया है . कांगेस ने फिर से इंदुराज नरवाल पर भरोसा जताया है. जेजेपी के प्रत्याशी दीपक मलिक है. इंडियन नेशनल लोकदल ने धर्मबीर सिंह को उतारा है. बड़ौदा सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

बरौदा:राजनीतिक इतिहास

 

बरौदा विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल की है. पहले यह सीट इनेलो का गढ़ था लेकिन 2009 के बाद से इस पर कांग्रेस का कब्जा है. बरौदा सीट को भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. जनता पार्टी ने तीन बार इस सीट पर जीत दर्ज की है.वहीं विशाल हरियाणा पार्टी ने 1968 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके अलावा लोकदल ने दो बार जीत हासिल की है.

2019 चुनाव परिणाम(Baroda Assembly Election)

2019 के विधानसभा चुनाव में बरौदा सीट से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 42566 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 34.67% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के योगेश्वर दत्त थे.उन्हें कुल 37726 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 30.73% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के भूपिंदर मलिक थे .उन्हें 32,480 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 26.45% था.

 

2020 उपचुनाव परिणाम(Baroda By Assembly Election)

 

2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के इंदु राज नरवाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 60,636 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 49.25% था.वहीं दूसरे नबंर पर भाजपा के योगेश्वर दत्त थे.उन्हें 50,070 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.66% थे . तीसरे नबंर पर एलएसपी के राजकुमार सैनी थे .उन्हें 5,611 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.55 था.

2014 चुनाव परिणाम (BarodaAssembly Election)

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण हुड्‌डा ने जीता था. उन्हें 50,530 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.93% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के डॉ. कपूर सिंह नरवाल थे. उन्हें 45,347 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.63% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के बलजीत सिंह मलिक थे. उन्हें 8,698 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 7.22% था.

Advertisement