हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट (Ballabhgarh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है .2019 के चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने मूल चन्द्र शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पराग शर्मा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र फौजदार है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर लड़ाई को त्रिकोणीय बना रही है. बल्लभगढ़ सीट का परिणाम (Ballabhgarh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर सात बार कांग्रेस जीत चुकी है. लोकदल पार्टी को सिर्फ एक बार 1987 में जीत मिली. इस सीट पर दो बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी. इसके अलावा तीन बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बल्लभगढ़ से जीत का स्वाद चखा है. बल्लभगढ़ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस की शारदा राठौर श्रद्धा रानी,और बीजेपी के मूलचंद शर्मा लगातार दो बार जीतने में कामयाब रहे है. इस सीट पर पांच बार महिला उम्मीदवार जीत चुकी हैं. बल्लभगढ़ सीट की खासियत यह रही है कि एनसीआर में आने के बाद से यहां डेमोग्राफी बदल गई है. इस सीट पर किसी खास जाति का प्रभुत्व नहीं रहा है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 66,708 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 54.42% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आंनद कौशिक थे. उन्हें 24,995 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.39% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी थे. उन्हें 18,542 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 15.13% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 69,074 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.93% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला थे. उन्हें 15,976 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.17% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के ललित कुमार बंसल थे. उन्हें 14,072 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.60% था.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…