Ambala City Assembly Election: अंबाला शहर विधानसभा चुनाव

Ambala city Assembly Result Aseem Goel BJP Lost 73344 ( -11131) Nirmal SinghINC Won 84475 (+ 11131) Malkit Singh INLD/BSP Lost 1305 ( -83170) Parul Nagpal JJP/ASP Lost 2423 ( -82052) हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको […]

Advertisement
Ambala City Assembly Election: अंबाला शहर विधानसभा चुनाव

Shikha Pandey

  • September 30, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Ambala city Assembly Result
Aseem Goel BJP Lost 73344 ( -11131)
Nirmal SinghINC Won 84475 (+ 11131)
Malkit Singh INLD/BSP Lost 1305 ( -83170)
Parul Nagpal JJP/ASP Lost 2423 ( -82052)

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के अंबाला शहर विधानसभा सीट (Ambala Assembly constituency के बारे में बताने जा रहे है. यह हरियाणा के अंबाला जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के असीम गोयल ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा को 8952 वोटों के अंतर से हराया था.

इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने लगातार दो विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने असीम गोयल को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. असीम गोयल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है. वहीं कांग्रेस ने निर्मल सिंह को उतारा है. जेजेपी ने पारुल नागपाल को टिकट दिया है. बीएसपी के प्रत्याशी मलकीत सिंह है. आम आदमी पार्टी ने केतल शर्मा पर दांव लगाया है. अंबाला शहर सीट का परिणाम (Ambala City Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

अंबाला शहर: राजनीतिक इतिहास

अंबाला शहर विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए है. 1967 में ये सीट अस्तित्व में आई थी.2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का कब्जा है. यह सीट बीजेपी का गढ़ है. इस सीट पर बीजेपी के फकीर चंद अग्रवाल ने सबसे पहले 1967 में चुनाव जीता था. इसके बाद से बीजेपी ने सात बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस ने पांच बार और एक बार जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

2019 अंबाला चुनाव परिणाम(Ambala City Assembly Result 2019)

2019 में हुए विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के असीम गोयल ने दूसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 64,896 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.20% है. वहीं दूसरे स्‍थान पर निर्दलीय प्रत्‍याशी निर्मल सिंह मोहरा थी .उन्हें 55,944 वोट मिली थी. उनका वोट शेयर 36.38% था.वहीं कांग्रेस के जसबीर सिंह तीसरे नंबर पर आए थे.उनको 20,091 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर13.07% था. इसके अलावा सभी राजनीति दलों की जमानत जब्त हो गई थी.

2014 अंबाला चुनाव परिणाम (Ambala City Assembly Result 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के असीम गोयल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 60,216 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.29% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा जन चेतना पार्टी के विनोद शर्मा थे. उन्हें 36,964 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.89% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के हिम्मत सिंह थे. उन्हें 34,658 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.46% था.

Advertisement