Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Ambala Cantt Assembly Election: अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव

Ambala Cantt Assembly Election: अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव

Ambala Cantt Vidhan Chunav 2024 (अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव) - Read latest update on a Ambala Cantt Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Ambala Cantt Assembly Election
  • September 20, 2024 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Ambala Cantt Assembly Result
Anil Vij BJP Won 59858 (+ 7277)
Parimal Pari INC Lost  14469 ( -45389)
Onkar Singh INLD/BSP Lost 2863 ( -56995)
Avtar KardhanJJP/ASP Lost 809 ( -59049)

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का आगाज हो चुका है. अंबाला कैंट सीट (Ambala Cantt assembly constituency) सबसे पुरानी विधानसभा क्षेत्रों में से एक है है. अंबाला कैंट अंबाला जिले का हिस्सा है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. चुनाव के लिए उम्मिदवारों की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को टिकट दिया है जो चौका लगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस ने इस सीट पर परिमल परि को मैदान में उतारा है. जेजेपी ने अवतार करधन पर दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस की बागी और निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा सभी उम्मीदवारों को चुनौती पेश कर रही हैं. इस बार अंबाला कैंट विधानसभा सीट का परिणाम (Ambala Cantt assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

अंबाला कैंट: राजनीतिक इतिहास

अंबाला कैंट विधानसभा सीट की राजनीतिक सफर का शुरूआत 1967 से होता है. पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डीआर आनंद ने जीत हासिल किया था. वहीं1968 में बीजेपी के भगवान दास ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1972 में कांग्रेस के हंसराज सूरी यहां से विधायक चुने गए थे. बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज भी इस सीट से 1977 और 1987 में विधानसभा पहुंचीं थीं. इसके बाद कांग्रेस ने वापसी करते हुए 1982 में जीत हासिल की थी. 1991 में फिर से कांग्रेस के ब्रिज आनंद ने यहां से विधायक बने थे.

1996 में अनिल विज ने अंबाला कैट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी. साल 2000 में अनिल विज ने दूसरी बार जीत हासिल किया था. साल 2005 में कांग्रेस के देवेंद्र बंसल ने जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने अनिल विज को 2009 और 2014 के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. दोनों बार उन्होंने जीत हासिल की थी.

2019 अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव परिणाम (Ambala Cantt Assembly Election result)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल विज ने चुनाव जीता था. उन्हें 64,571 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 53.04% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा थी .उनको करीब 44,406 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.48% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के वेणु सिंगला थे. उन्हें 8,534 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 7.01% था.

2014 अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव परिणाम (Ambala Cantt Assembly Election result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल विज ने चुनाव जीता था. उन्हें 66,605 मिले थे.उनका वोट शेयर 52.49% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के चौ. निर्मल सिंह थे. उन्हें 51,143 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.31% था.तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल ने सूरज प्रकाश जिंदल उन्हें 5,407 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.26% था.

Advertisement