हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह सोनीपत जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल की थी लेकिन भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे. जिसके बाद आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. 2022 के उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जय प्रकाश को 15740 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने भव्य बिश्नोई को एक बार फिर से उतारा है. भव्य बिश्नोई जीतने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे है. कांग्रेस ने चंद्र प्रकाश को टिकट दिया है. जेजेपी ने कृष्ण गंगवा को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रणदीप है. आम आदमी पार्टी ने भूपेंद्र बेनिवाल पर दांव लगाया है. आदमपुर विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
आदमपुर सीट 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए है. वहीं तीन उपचुनाव हुए हैं. जिसमें 11 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं तीन बार हरियाणा जनहित कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं. एक बार जनता पार्टी ने जीता है. 2022 के उपचुनाव में पहली बार बीजेपी का खाता खुला है.
2022 के आदमपुर हरियाणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भव्या बिश्नोई ने 67,492 वोट से जीत हासिल की थी. वहीं उनका वोट शेयर 51.32% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जय प्रकाश नारायण थे .उन्होंने 51,752 वोट मिले थे .वहीं वोट शेयर 39.35% था. तीसरे नंबर पर इनेलो पार्टी के उम्मीदवार कुरडा राम नम्बरदार थे. उन्हें 5,248 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 3.99% था.
2019 के आदमपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 63,693 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 51.70% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी की सोनाली फोगाट थी. उन्हें 34,222 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.78% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के रमेश कुमार थे. उन्हें 15,457 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.55% था.
2014 के आदमपुर विधानसभा चुनाव में हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 56,757 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.06% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कुलवीर सिंह बेनीवाल थे. उन्हें 39,508 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.75% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सतिंदर सिंह थे. उन्हें 10,209 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 8.46% था
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…