Twinkle Khanna On Akshay Kumar Narendra Modi Interview: दो दिन पहले एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई पर प्रसारित किया गया था. इसे पीएम मोदी का गैर राजनीतिक यानी नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू कहा गया. इंटरव्यू में पीएम मोदी ने केसरी और सूर्यवंशी स्टार अक्षय कुमार के एक सवाल का जवाब देते हुए उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की भी जिक्र किया और कहा कि मैं आपका भी और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं कि इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी. पीएम मोदी के बयान पर ट्विंकल खन्ना ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी और बीजेपी का प्रचार नहीं कर रही. मुझे तो फिलहाल वोडका पार्टी करनी है और हैंगओवर में रहना है.
नई दिल्ली. Twinkle Khanna On Akshay Kumar Narendra Modi Interview: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्टर अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे तक में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पर बीजेपी के प्रचार का आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अक्षय कुमार की पत्नी और लेखक ट्विंकल खन्ना की भी बीजेपी, पीएम मोदी और सोशल मीडिया यूजर्स पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई हैं जो कि उन्होंने ट्वीट के जरिये दी हैं. केसरी और सूर्यवंशी स्टार अक्षय कुमार को दिए गैर राजनीतिक (नॉन-पॉलिटिकल) इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फैमिली, मां, नींद, राजनीतिक करियर समेत तमाम बातों पर काफी सरल लहजे में बातचीत की.
इंटरव्यू के दौरान एक समय अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा- पीएम साहब, क्या आप फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव रहते हैं और अपने बारे में चल रही चर्चाओं को सुनते हैं.
अक्षय कुमार के इस सवाल पर मोदी मोदी कहते हैं- मैं सोशल मीडिया जरूर देखता हूं. इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मिलती है. मैं आपका भी और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं कि इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी. इस पहल अक्षय कुमार और पीएम मोदी भी लगातार हंसते दिखते हैं.
Nothing more-Nothing less – A response does not translate into an endorsement. The only party I am likely to be a part of at this point would involve liberal amounts of vodka shots and a hangover the next day 🙂 #PartyingShot pic.twitter.com/Y14Ovvjymh
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 26, 2019
पीएम मोदी के इस बयान को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि मेरे पास इसे देखने का एक पॉजिटिव तरीका है. न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से अवगत हैं कि मैं सक्रिय हूं, बल्कि वो मेरी लिखी बातों को पढ़ते भी हैं.
I have a rather positive way of looking at this-Not only is the Prime Minister aware that I exist but he actually reads my work 🙂 🙏 https://t.co/Pkk4tKEVHm
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 24, 2019
बुधवार को किए ट्विंकल खन्ना के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस देखे गए. इसके बाद 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को ट्विंकल खन्ना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने का मतलब ये नहीं है कि मैं खुद का प्रचार कर रही हूं. मैं तो फिलहाल इस मोड में हूं जहां वोडका की पार्टी हो और मैं अगले दिन हैंगओवर में रहूं.
मालूम हो कि अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी द्वारा ट्विंकल खन्ना का जिक्र किए जाने के बाद जब खिलाड़ी कुमार की पत्नी ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी तो सोशल मीडिया पर कई यूजर ने कमेंट किया कि ट्विंकल खन्ना खुद का प्रचार कर रही हैं. कई यूजर ने तो ये भी कहा कि ट्विंकल पति अक्षय कुमार की तरह ही बीजेपी का प्रचार करने में लगी हैं. इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. यहां बता हूं कि ट्विंकल खन्ना टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में मिसेज फनीबोन्स नामक कॉलम लिखती हैं और कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों की आलोचना करती दिखी हैं.