Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: टीवी पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत को महाराजगंज से कांग्रेस का टिकट, सोशल मीडिया पर तारीफ और आलोचना की झड़ी

TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: टीवी पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत को महाराजगंज से कांग्रेस का टिकट, सोशल मीडिया पर तारीफ और आलोचना की झड़ी

TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: . इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. वो 2019 लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकेट पर महाराजगंज से लड़ेंगी. सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन सिंह की बेटी हैं.

Advertisement
  • March 29, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और वो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगी. इस बात की जानकारी महिला पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी. सुप्रिया ने ट्विट करते हुए राहुल गांधी को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने मुझपर भरोषा करते हुए महाराजगंज से टिकट दिया. सुप्रिया के कांग्रेस में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफ और अलोचनाओं की झड़ी लग गई है.

सुप्रिया श्रीनेत उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.  श्रीनेत पूर्व सांसद रहे हर्षवर्धन की बेटी हैं. राजनीति में आने से पहले श्रीनेत इकोनॉमिक्स टाइम्स में एग्जीक्यूटीव एडिटर के पद पर थी. सुप्रिया श्रीनेत ने टीवी पत्रकारिता को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. सुप्रिया श्रीनेत के पिता हर्षवर्धन ने 2014 में बीजेपी के पंकज चौधरी चुनाव को महाराजगंज सीट से हराया था.

सुप्रिया श्रीनेत की राजनीतिक में जानें को लेकर श्वेता राजपल कोहली ने उनके राजनीतिक कैरियर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. 

पंखुड़ी पाठन नामक एक युजर्स ने लिखा कि यह बदलाव का दौर है और राजनीति में सुप्रिया श्रीनेत जैसे जागरूग यूवा और प्रोफेशनल्स की जरूरत है. राजनीतिक कैरियर के लिए आपको शुभकामनाएं.

जोजी फ्लीप थामस नामक युवक ने लिखा- सुप्रिया श्रीनेत आप पर हमे गर्व है. आप चट्टान जैसी भारतीय राजनीति में ठिगी रहेंगी.

चौकीदार अंकुर सिंग नामक युवक ने अपने ट्विटर पर लिखा की कांग्रेस के लिए काम करने वाली पत्रकार को आखिरकार राजनीति में आने का मौका मिल ही गया है. यूजर्स ने लिखा इकोनॉमिक टाइम्स में काम करते हुए सुप्रिया श्रीमाते ने कांग्रेस के लिए काम किया और कोई भी उनके जर्नलिज्म इथिक्स पर सवाल नहीं उठाया.

https://twitter.com/iAnkurSingh/status/1111511472914485248

गप्पीस्तान रेडियो ने लिखा कि इकोनॉमिक्स टाइम्स बीजेपी के विरोध में प्रचार करेगा.

https://twitter.com/GappistanRadio/status/1111511837898620928

कंचन श्रीवास्तव ने सुप्रिया श्रीनेत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लिखा कि काफी आलोचना के बाद कांग्रेस ने महाराज गंज से अपना उम्मीदवार आखिरकार बदल ही लिया

https://twitter.com/AnjaniShahi/status/1111513798760759296

चौकीदार मारवाड़ी बनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जनता ऐसे दरबारियों से पत्रकारिता की उम्मीद न करें.

 

चौकीदार आलोक तिवारी ने लिखा राजनीति में एक और अशुतोष की इंट्री हो गई है. कुछ साल ये भी जर्नलिज्म में लौट जाएंगी.

https://twitter.com/TewariAlok/status/1111513499346366464

 

चैती नरूला ने सुप्रिया के राजनीति में जानें के फैसले को अच्छा बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

आदित्य राज कौल ने सुप्रिया श्रीनेत को राजनीति के लिए बधाई दी

Tags

Advertisement