शिवपाल यादव बोले- समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

शिवपाल यादव ने हाल ही में नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है. उन्होंने एेलान किया है कि उनकी पार्टी की तरफ से मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी मुलायम सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
शिवपाल यादव बोले- समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

Aanchal Pandey

  • September 17, 2018 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ: अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (एसएसएम) का गठन किया है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में वह अपनी पार्टी से उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं.

एसएसएम के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा, “शिवपाल यादव ने एेलान किया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) 2019 के लोकसभा चुनावों में मैनपुरी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.अगर वह किसी और सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे तो एसएसएम उनके साथ है.” जब पूछा गया कि एसएसएम एक पंजीकृत राजनीतिक पार्टी नहीं है तो मिश्रा ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं सिर्फ मुलायम सिंह के नाम का एेलान करना बाकी है. अब तक मुलायम सिंह यादव की ओर से इस एेलान को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था. घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था, समाजवादी पार्टी लम्बे संघर्ष के बाद बनी है. इसमें लाखों लोगों का खून पसीना लगा है. जब नेता जी (मुलायम सिंह) के नेतृत्व में पार्टी खड़ी हुई, जिसमें कई बड़े-बड़े नेता रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी कमजोर न रहे, लेकिन सपा में काफी समय से लोगों की उपेक्षा हो रही है. उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है, उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है.

इसलिए मैंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाकर उन लोगों को काम दिया है. वह लोगों से बात करें, जिले में जाएं और संगठन खड़ा करें. बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर शिवपाल सिंह ने कहा कि ये महज अफवाह है. वह पार्टी में नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान न होने से आहत हैं.

योगी आदित्यनाथ के औरंगजेब बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया सीएम का राजधर्म

अखिलेश यादव पर गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- जो बाप और चाचा का नहीं, वह जोड़ने की बात करता है

Tags

Advertisement