Bihar NDA Seat Sharing Formula: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला साफ हो गया है. बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि रामविलास पासवान की एलजेपी चार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
पटना. बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एनडीए और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवार तय हो गया है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगें. जबकि रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 4 और आएलएसपी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी और जेडीयू आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अन्य सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी.
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव की वजह से बिहार में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा था. एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी से सम्मानजनक सीटें देने की बात कही थी. इस बीच मंगलवार को इस मामले मेंं उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेता भूपेंद्र यादव से बात की. हालांकि बातचीत के बाद भी दोनों के बीच कुछ तय नहीं हो पाया. जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान से मिल कर बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले हफ्ते राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. जिससे सूबे की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी.
ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में सीटों के बंटवारों को लेकर उप्रेंद कुशवाहा खुश नहीं हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन संकेत दिया कि वह राजग में मिल रहे हिस्से से पूरी तरह खुश नहीं हैं. बता दें कि भाजपा और जदयू के बीच तय हुए समझौते के अनुसार, जदयू और भाजपा दोनों राज्य में 17-17 सीटों पर लड़ेंगे. रामविलास पासवान की पार्टी 4 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साल 2014 लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में एनडीए के खाते में 31 सीटें गई थी जबकि लालू यादव की पार्टी आरजेडी को 4 सीटें मिली थी जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को दो सीटें मिली थी.