समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं करेगी. उनका कहना है कि हमने हमेशा बीजेपी का विरोध किया है और हम सेक्युलर लोग हैं इसलिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर कोई सवाल ही नहीं उठता. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था.
नई दिल्ली. समाजवादी सेक्लुलर मोर्चा के नेता शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2019 के आम चुनाव में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. शिवपाल के मुताबिक हम धर्मनिरपेक्ष लोग हैं और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
गोरखपुर में शिवपाल यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगाी. शिवपाल यादव के मुताबिक, हम सेक्लुर लोग हैं और हम बीजेपी के हमेशा खिलाफ रहे हैं, इसलिए बीजेपी के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता. शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें डिप्टी सीएम ने कहा था कि शिवपाल आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
शिवपाल यादव से जब ये पूछा गया कि क्या वे 2019 लोकसभा इलेक्शन के दौरान मैनपुरी से अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का समर्थन करेंगे? इस सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि मैंने उन्हें मैनपुरी से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, इसके बावजूद अगर वह किसी दूसरी पार्टी से मैनपुरी से चुनाव लड़ते हैं तो उनका समर्थन करेंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद शिवपाल यादव ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्च का गठन किया था.
अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पवन पांडेय बोले- बीजेपी एजेंट हैं कमीशनबाज शिवपाल यादव