Sadhvi Pragya Thakur Called Nathuram Godse patriot: भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया है. मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर चल रहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कमल हासन के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि ऐसे लोग पहले खुद के गिरबान में झांककर देखें. नाथूराम गोडसे को लेकर पहले भी राजनीतिक घमासान मच चुका है.
नई दिल्ली: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया है. भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि नाथूराम देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे. साथ ही कहा कि जो लोग उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं, वे लोग खुद पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें. ऐसे लोगों को देश की जनता इस चुनाव में जवाब देगी.
दरअसल साउथ फिल्मों को सुपरस्टार कमल हासन ने 13 मई को तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था. कमल हासन का यह बयान राजनीतिक तूल पकड़ गया. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर हमला करते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दे दिया है. कमल हासन के बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोग पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें. ऐसे लोगों को देश की जनता करारा जवाब देगी.
#WATCH BJP Bhopal Lok Sabha Candidate Pragya Singh Thakur says 'Nathuram Godse was a 'deshbhakt', is a 'deshbhakt' and will remain a 'deshbhakt'. People calling him a terrorist should instead look within, such people will be given a befitting reply in these elections pic.twitter.com/4swldCCaHK
— ANI (@ANI) May 16, 2019
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भोपल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश बीजेपी को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए और अपना प्रतिक्रिया रखनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है.
Digvijaya Singh, Congress LS candidate from Bhopal on Pragya Thakur's remarks: Modi ji, Amit Shah ji & the state BJP should give their statements & apologize to the nation. I condemn this statement, Nathuram Godse was a killer, glorifying him is not patriotism, it is sedition. pic.twitter.com/HWp3ZMzREZ
— ANI (@ANI) May 16, 2019
आपको बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई थी और 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे को फांसी पर लटका दिया गया था. भोपाल में 12 मई को ही वोटिंग हो चुकी है. भोपाल सीट पर भाजपा से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. दोनों की किस्मत का फैसला 23 मई को होगा जब इस चुनाव का परिणाम सामने आएगा.