Raj Babbar on Robert Vadra: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस परिवार का ही हिस्सा हैं, यदि वे पार्टी में आना चाहें तो उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस परिवार का हिस्सा बताया है. रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी के दामाद और ईस्ट यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के पति हैं. जब राज बब्बर से रॉबर्ट वाड्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वाड्रा कांग्रेस परिवार का ही हिस्सा हैं. वे जब चाहें पार्टी में आ सकते हैं और उन्हें कौन मना करने वाला है?
राज बब्बर ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि लोग प्रियंका को पसंद करते हैं. जब वे चुनाव लड़ेंगी तो जनता उनका स्वागत करेंगी. राज बब्बर ने दावा किया कि प्रियंका गांधी किसी भी सीट से चुनाव लड़ें वो जरूर जीतेंगी.
Uttar Pradesh Congress chief Raj Babbar: People are enthusiastic about Priyanka ji (Priyanka Gandhi Vadra). The day she enters electoral politics, people will welcome her. She will win wherever she will contest from. pic.twitter.com/Gp4xURRAbR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2019
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका बनारस से विपक्ष का साझा उम्मीदवार हो सकती हैं और पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं. हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Uttar Pradesh Congress chief Raj Babbar on Robert Vadra: Agar wo chahenge to party unke baare mein, zaroor chahegi ki wo parivaar ka hisaa hain, party mein sammilit karne ke liye kaun mana karega unko? pic.twitter.com/1dmuw9MLzs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2019
दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के पति और जमीन घोटाले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें चली थीं. बताया जा रहा था कि रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस पार्टी यूपी की किसी सीट से प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि बाद में ये अटकलें हवा हो गईं.
गौरतलब है कि यूपी समेत देशभर में जमीन लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 11 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव हुए थे. अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को आएंगे.
Smriti Irani Aide Join Congress: यूपी में बीजेपी को झटका, अमेठी से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के अहम सहयोगी रवि दत्त मिश्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ