Rahul Gandhi Sorry on Chowkidar Chor hai Social Media Reactions: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है वाले बयान पर माफी मांगने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे ले रहे हैं. लोग ट्वीट कर कह रहे हैं कि सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा उनपर मानहानि का मुकदमा भी होना चाहिए. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मीनाक्षी लेखी की शिकायत के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान पर माफी मांगी है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चौकीदार का मुद्दा देशभर में छाया हुआ है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया, उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश का चौकीदार चोर है. राहुल गांधी के पिछले दिनों ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि चौकीदार चोर है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आदेश की अवमानना का अर्जी दाखिल की. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा है कि उनका कोर्ट की अवमानना करने की मंशा नहीं रही. चुनाव प्रचार की उत्तेजना में उनके मुंह से यह बात निकल गई और इसके लिए उन्हें खेद है. राहुल गांधी के चौकीदार चोर है वाले बयान पर माफी मांगने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है.
अभिषेक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा, राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा लगना चाहिए.
He should be charged with a defamation case, a simple apology or grief is insufficient. #CongAdmitsJhoot #RahulJhootJumla pic.twitter.com/VtVlUBovJp
— अभिषेक 🇮🇳 (@TheAbhishek96) April 22, 2019
बीजेपी समर्थक एक ट्विटर यूजर का कहना है कि राहुल गांधी के पास राफेल मुद्दे पर शुरुआत से कोई सबूत नहीं था वे देश को गुमराह कर रहे थे. अब उन्होंने माफी मांगकर खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी है. यह उनके लिए बड़े शर्म की बात है!
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1120229376920961024
इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल की राह पर चल रहे हैं.
#CongAdmitsJhoot So @RahulGandhi is now on Kejriwal's way. Since, he seldom uses his own mind. Its time he Changes his advises
— Totlani Krishan🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@kktotlani) April 22, 2019
पत्रकार सुमंत रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि जो लोग चौकीदार चोर है पर राहुल गांधी के माफी मांगने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि राहुल गांधी ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के बारे में दिए गए बयान पर माफी मांगी है.
All those trying to spin that @RahulGandhi apologised for saying "Chowkidar chor hai," may note he has only apologized for saying that the SC said that. Even in the submission he has reiterated that political charge. #RahulGandhi
— Sumanth Raman (@sumanthraman) April 22, 2019
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में राफेल मुद्दे पर झूठ बोलना कबूल किया है. उन्होंनने कहा कि ये सिर्फ चुनावी प्रचार की उत्तेजना थी और उन्हें इसके लिए खेद है. क्या कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उत्तेजना पर आधारित है? क्या यह मजाक है?
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/1120219981826936832
https://twitter.com/Kanatunga/status/1120217109621907456
गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मंगलवार को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इसी बीच कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को राफेल डील के मुद्दे पर लगाता घेर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में इस मुद्दे को उठाते हैं और सरकार पर राफेल डील में चोरी का आरोप लगाते हैं. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया है. साथ ही चुनाव के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार कैंपेन भी चलाया है.