Rahul Gandhi Road Show in Amethi: अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिखाया दम

Rahul Gandhi Road Show in Amethi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रोड शो किया. राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) की प्रभारी प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अमेठी में यह पहला रोड शो है.

Advertisement
Rahul Gandhi Road Show in Amethi: अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिखाया दम

Aanchal Pandey

  • April 10, 2019 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बुधवार को अमेठी में रोड शो किया. राहुल के रोड शो में उनकी बहन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी. इस दौरान प्रियंका के पति रॉबर्ड वाड्रा, बेटा रैहान और बेटी मिर्या भी मौजूद रही. रोड शो के बाद राहुल गांधी ने अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया.

राहुल गांधी के रोड शो में क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग जुटे. लोकसभा चुनाव के एलान के बाद राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला शक्ति प्रदर्शन है. राहुल गांधी इस चुनाव में अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अमेठी से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को प्रत्याशी बनाया है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि स्मृति इरानी इस बार अमेठी में राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देने जा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी वे यहीं से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन राहुल गांधी के सामने हार गई थीं. हालांकि पिछले पांच सालों के भीतर उन्होंने कई बार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी को घेरा है. इसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिल सकता है.

हालांकि दूसरी तरफ राहुल गांधी अपने गढ़ को किसी भी तरह से हाथ से नहीं जाने देने वाले हैं. इसलिए उन्होंने परिवार के साथ अमेठी में शक्ति प्रदर्शन कर लिया है. कई सालों से कांग्रेस ही इस सीट से जीतती आई है, यह पार्टी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस सिर्फ यूपी में अमेठी और रायबरेली सीट ही बचा पाई थी.

Supreme Court Rejects Lalu Yadav bail: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

Supreme Court Rafale Deal Hearing: इन 10 पॉइंट्स से समझें राफेल डील की विवादों से बखेड़े तक की उड़ान

Tags

Advertisement