Rahul Gandhi Exclusive India News NewsX Interview: 2019 लोकसभा चुनाव में सिर्फ आखिरी चरण की वोटिंग रह गई है. 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में पूरी तारत झोंक दी है. इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि उनकी (NYAY) स्कीम देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का काम करेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.
Rahul Gandhi Exclusive India News NewsX Interview: नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि उनकी न्याय योजनी देश की चरमराई अर्थवयवस्था को गति देगी. राहुल गांधी ने कहा है कि 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में हर महीने 6 हजार रुपये डाले जाएंगे. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भी अपने आखिरी बजट में 12 करोड़ किसानों के लिए हर साल 6 हजार रुपये देने का वादा किया है.
इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास मोदी से उठ गया है. जीएसटी और नोटबंदी ने देश की अर्थवयवस्था को रोक दिया है. न्याय योजना का मकसद देश की अर्थवयवस्था में सुधार लाना और लोगों में रोजगार पैदा करना है. न्याय योजना का लाभ यह है कि इससे लोगों के खाते में सीधे पैसे डाले जाएंगे.
Rahul Gandhi exclusive India News NewsX interview: Rahul Gandhi says Congress committed to providing jobs to youth, NYAY will be a game changer @RahulGandhi @INCIndia https://t.co/PmsnkZjURN
— NewsX World (@NewsX) May 16, 2019
क्या है न्याय योजना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के मेनिफेस्टो में ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव 2019 में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी (करीब 25 करोड़ लोग) लोगों को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की यह स्कीम देश से गरीबी को हटाने के लिए कारगार साबित होगी. न्याय योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनकी महीने की आय 12 हजार रुपये या उससे कम है. इस योजना के तहत हर महीने लोगों के खाते में 6 हजार रुपये डाले जाएंगे.
‘अर्थवयवस्था में डीजल का काम करेगी स्कीम’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के पटना में एक रैली की. इस दौरान मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना से देश की अर्थव्यस्था फिर से पटरी पर आ जाएगी. उन्होंने ने कहा कि जैसे ट्रैक्टर में तेल डालते हैं वैसे ही न्याय योजना हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिन्दुस्तान की अर्थव्यस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.
Rahul Gandhi in Patna, Bihar: Jaise tractor mein diesel dala jata hai waise hi NYAY yojana Hindustan ke arthvyavastha ke engine mein diesel ki tarah hogi, hum diesel daalenge, chaabi ghumange aur Hindustan ki arthvyavastha phir se chalu jo jaayegi, logon ko employment milega. pic.twitter.com/MAbcq8ngLJ
— ANI (@ANI) May 16, 2019