Priyanka Gandhi Meetings: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ में रोड शो करेंगी. पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में उन्हें पूर्वी यूपी की 42 सीटों की कमान सौंपी गई है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की 38 सीट की जिम्मेदारी दी गई है.
लखनऊ. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का भार सौंपा गया है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद के साथ बैठकर राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर मंथन किया. इसमें तय हुआ कि प्रियंका पूर्वी यूपी में 42 सीट और सिंधिया पश्चिमी यूपी की 38 सीटों पर दम दिखाएंगे. प्रियंका गांधी के लिए शुरुआत उन्नाव से होगा, जहां बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर 16 साल की लड़की से रेप के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
11 फरवरी को लखनऊ में प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. उनके साथ सिधिंया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे. वहीं रायबरेली में प्रियंका चार दिन रुक सकती हैं. वह 12, 13 और 14 फरवरी को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ गोरखपुर प्रियंका के लिए प्राथमिकता है. क्षेत्रवार बैठकों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस बैकफुट पर खेलने के मूड में नहीं है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस उस जगह सॉफ्ट और डमी उम्मीदवार उतार सकती है, जहां बसपा-सपा के उम्मीदवार मजबूत हैं.
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी की अगुआई में हुई ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में राहुल ने कहा कि 2 महीने में होने वाले लोकसभा चुनावों में किसी चमत्कार की उम्मीद न रखें. उन्होंने प्रियंका और सिंधिया से कहा कि राज्य चुनाव पर ज्यादा ध्यान दें.