Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally in Meerut: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी का तंज- मैं एसैट की बात कर रहा था, कुछ उसे थियेटर सेट समझ बैठे

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally in Meerut: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी का तंज- मैं एसैट की बात कर रहा था, कुछ उसे थियेटर सेट समझ बैठे

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally in Meerut: पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ विजय संकल्प रैली में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, मैंने बुधवार को ए-सैट का जिक्र किया और कुछ बुद्धिमान लोगों को लगा कि मैं थियेटर सेट की बात कर रहा हूं.

Advertisement
  • March 28, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर करारा तंज कसा. पीएम ने कहा, कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जब कल मैं ए-सैट की बात कर रहा था, वो कन्फ्यूज हो गए. समझे मैं थियेटर के सेट की बात कर रहा हूं.

अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोए या हंसें, जिनको थियेटर का सेट और अंतरिक्ष में एंटी-सैटलाइट मिशन, ए-सैट की समझ तक नहीं. दरअसल बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर बताया था कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने महाशक्ति हासिल कर ली है. भारत अब उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जो अंतरिक्ष में सैटलाइट को मार सकते हैं. अब तक यह ताकत अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी और पीएम नरेंद्र को हैपी वर्ल्ड थियेटर डे विश किया.

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज:

रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सैटलाइट को मार गिरने के टेस्ट की मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी (यूपीए) सरकार ने इसके लिए मना कर दिया. 21वीं सदी में भारत को मजबूत बनाने के लिए यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था. लेकिन वह देरी करते रहे. 

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी की न्यूनतम आय स्कीम पर तंज: पीएम मोदी ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय स्कीम पर पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है , खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खउलवा सके तो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे. पीएम ने कहा, जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है.

सपा-बसपा गठबंधन पर बोला हमला. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, यूपी में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहनजी ने 2 दशक लगा दिए, उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया. जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे. वो अब उनके साथी बन गए हैं.

पीएम ने कहा, सिर्फ बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती. सपा-बसपा के शासन की पहचान लोगों को दिया धोखा, प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं. सपा के शासनकाल में हुए दंगों का दंश आप सभी अभी तक झेल रहे हैं.

PM Narendra Modi Slams Rahul Gandhi NYAY Scheme: मेरठ विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी की न्याय स्कीम पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- खाता कहां है, किसे देंगे पैसे

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut: मेरठ में विजय संकल्प रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सबका हिसाब होगा, बारी-बारी से होगा

Tags

Advertisement