PM Narendra Modi Remarks On Rajiv Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर एक चुनावी रैली में पूर्व पीएम और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताने पर सियासी बवाल मच गया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. पीएम मोदी राफेल डील को लेकर कांग्रेस के हमले का जबाव देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर थे. बता दूं कि राजीव गांधी का नाम बोफोर्स घोटाले से जुड़ा था.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Remarks On Rajiv Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के पूर्व पीएम और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को लेकर दिए पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी, आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे, मेरा आपको बहुत सारा प्यार.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.
Modi Ji,
The battle is over. Your Karma awaits you. Projecting your inner beliefs about yourself onto my father won’t protect you.
All my love and a huge hug.
Rahul
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर यूपी के प्रतापगढ़ में शनिवार को एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दिवंगत पति राजीव गांधी को लेकर विवादित बयान दिए. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि आपके ( कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में हुआ. नामदार ये अंहकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को माफ नहीं करता.
शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 5, 2019
यहां बता दूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर हमलावर रहते हैं. राहुल चौकीदार चोर है नारे के जरिये अक्सर पीएम मोदी की आलोचना करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और 4 चरण में करीब 60 फीसदी सीटों पर मतदान हो चुके हैं. कल यानी सोमवार को पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस नेता चुनावी रैली में एक-दूसरे पर जमकर हमलावर रहते हैं.
Sam Pitroda, Indian Overseas Congress chief: We were hurt by what PM said about Rajiv Gandhi y'day. Normally PM of a country speaks for the people, it's a huge accountability. PM can't speak nonsense. But y'day the PM said to Rahul Gandhi 'aapke pita no.1 corrupt they marte waqt' pic.twitter.com/80jujZc715
— ANI (@ANI) May 5, 2019
राहुल गांधी के पिता और पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा मचा हुआ है. Rajiv Gandhi, Bofors और #ShameOnPMModi ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की भी काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने कहा कि पीएम मोदी के बयान से देश की जनता आहत हुई है.