Narendra Modi Rajiv Gandhi Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था. इसके बाद से सियासी हमलों का दौर जारी है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी की आलोचना की है. बघेल ने तो यहां तक कह दिया कि मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें इलाज की जरूरत है.
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमलावर हैं. हाल ही में मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री आए थे मिस्टर क्लीन के तौर पर लेकिन उनका अंत हुआ भ्रष्टाचारी नंबर 1 के तौर पर. मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पलटवार किया था. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा है, “मोदी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के ऊपर लगातार दूसरे दिन बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो चाहे तो राजीव गांधी के मान-सम्मान और बोफोर्स के मामले पर दिल्ली, भोपाल, पंजाब में कहीं भी चुनाव लड़ ले. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा, राजीव गांधी का निधन हुए सालों बीत चुके हैं. उनके बारे में बात करना वह भी चुनावों में दिखाता है कि मोदी जी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. वो कहते हैं कि वो सिर्फ 3 से 4 घंटे सो पाते हैं. जिन्हें पूरी नींद नसीब नहीं होती वो अपना दिमागी संतुलन खोने लगते हैं.”
#WATCH PM in J'khand,"Namdaar ke parivaar ko chunauti deta hoon,aaj ke charan to pura hua lekin himmat ho to aage 2 charan baaki hain,agar aapko purv PM jin pe Bofors ke bhrashtachar ke aarop hain,un ke maan-samman ke mudde par main chunauti deta hun,us mudde pe chunaav ladiye" pic.twitter.com/Yh6OcBsPcV
— ANI (@ANI) May 6, 2019
इससे पहले मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया था. ट्विटर पर न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
Modi Ji,
The battle is over. Your Karma awaits you. Projecting your inner beliefs about yourself onto my father won’t protect you.
All my love and a huge hug.
Rahul
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2019
हाल ही में कांग्रेस महासचिव बनाई गई प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 5, 2019
2019 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंजाम के करीब पहुंच रहा है नेताओं की बयानबाजी और कड़वी होती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पर खुलकर हमला राहुल गांधी के “चौकीदार चोर है” कैंपेन का जवाब माना जा रहा है.