Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Odisha Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress BJD CPI JD: ओडिशा में बीजेडी से भाजपा आगे, भाजपा को 11 और बीजेडी को मिल रहीं 08 सीटें

Odisha Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress BJD CPI JD: ओडिशा में बीजेडी से भाजपा आगे, भाजपा को 11 और बीजेडी को मिल रहीं 08 सीटें

Odisha Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress BJD CPI JD: लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे आज शाम 6.30 बजे से आने शुरू हो गए हैं. न्यूज एक्स नेता सर्वे के मुताबिक ओडिशा में भाजपा को बीजेडी के मुकाबले ज्यादा सीटें मिल रही हैं. ओडिशा की 21 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था.

Advertisement
  • May 19, 2019 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर: 19 मई शाम 6 बजे  7वें और आखिर चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. न्यूज एक्स नेता एक्जिट  पोल के मुताबिक इस बार ओडिशा में  भाजपा को 11 सीटों पर जीत मिल रही है और बीजू जनता दल को खाते में 8 सीटें आ रहीं हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में  02 सीटें आती दिख रही हैं. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट एक्जिट पोल के मुताबिक नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को 11 सीटों पर जीत मिल रही है और एनडीए को 10 सीटें मिल रही हैं. पोल के मुताबिक ओडिशा में यूपीए का खाता तक नहीं खुल रहा है. 

आइए जानते हैं के  न्यूज एक्स एक्जिट पोल नेता के मुताबिक ओडिशा में किस पार्टी को कौन सी लोकसभा सीट से जीत मिल रही है.

बेरहामपुर BJD
कालाहांडी INC
कोरापुट BJP
नबरंगपुर BJP
अस्का BJP
बारागढ़ BJD
बोलंगिर  BJP
कंधमाल BJD
सुंदरगढ़ INC
भुवनेश्वर BJP
कटक BJD
ढेंकेनाल BJD
केंझार BJD
पुरी BJP
संबलपुर BJP
बालेश्वर BJD
मयूरभंज BJD
जगजीतसिंहपुर BJP
केंद्रपारा BJP
जयपुर BJP
भदरक BJP

वहीं इंडिया टुडे एक्जिट पोल माई एक्सिस ने हैरानी वाले नतीजे जारी किए हैं. इंडिया टुडे के एक्जिट पोल माई एक्सिस के मुताबिक ओडिश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेडी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. वहीं भाजपा के खाते में 15-19 सीटें जाती दिख रही हैं और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. ओडशा में 2-6 सीटें अन्य दल जीत रहे हैं.

Odisha Loksabha Exit Polls NDA UPA BJD OTHERS
India News- Pollstrat 10 0 11 0
NewsX-Neta 11 2 8 0
Times Now-VMR 0 0 0 0
Republic TV- C Voter 0 0 0 0
Republic Bharat- Jan Ki Baat 0 0 0 0
News Nation 0 0 0 0
News 24- Todays Chanakya 0 0 0 0
Aaj Tak India Today- My Axis 16 1 0 4
ABP News- Nielsen
Polls of Polls Average  12 1 6 2

बीजेडी अध्य़क्ष नवीन पटनायक बीते 20 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के आम चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उसे एक ही सीट पर जीत मिली थी. वहीं सत्ताधारी दल बीजू जनता दल ने 20 सीटें जीती थीं. भाजपा ने यहां से सिर्फ सुंदरगढ़ सीट पर जीत दर्ज की थी. 

ओडिशा में 11 अप्रैल को 04, 18 अप्रैल को 05, 23 अप्रैल को 06 और 29 अप्रैल को बाकी 06 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव से पहले ही कई नेता नवीन पटनायक का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. आपको बता दें कि लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. ओडिशा में मतदाताओं की संख्या करीब 3.18 करोड़ है. इसमें से 5.45 लाख युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र 18-19 साल है. इन मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Tags

Advertisement