Narendra Modi Radar Clouds Surgical Strike Claim: बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान मौसम की खराबी और बादल के कारण रडार से फाइटर जेट के बचने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया है जिसके बाद गूगल पर रडार शब्द काफी तेजी से खोजा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के दिन मौसम खराब था, आसमान में बादल थे और बारिश हो रही थी. एक्सपर्ट्स ने एयर स्ट्राइक टालने की बात कही लेकिन पीएम मोदी ने उसी दिन एयर स्ट्राइक करने की बात कही और कहा कि बादल की वजह से रडार से हमारा फाइटर विमान पकड़ में नहीं भी आ सकता है.
नई दिल्ली. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर फोर्स के सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बादल के कारण रडार से फाइटर जेट के बचने का बयान देने के बाद गूगल पर रडार और रडार से बादल में फाइटर जेट के बचने पर बहुत ज्यादा सर्च हो रहा है. गूगल पर इस समय सबसे ज्यादा सर्च भारत में जिस शब्द को किया जा रहा है रडार उसमें एक है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू में 26 फरवरी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात की. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को मौसम काफी खराब था. उस दिन काफी बारिश भी हो रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वैज्ञानिक ने एयर स्ट्राइक को टालने की बात कही लेकिन मैने कहा कि बादल के कारण रडार से हमारा फाइटर विमान पकड़ में नहीं भी आ सकता है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट और मुजफ्फराबाद में बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को तबाह किया था. भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि इस स्ट्राइक में जैश के कितने आतंकी मारे गए लेकिन बताया जा रहा था कि करीब 250 से 300 पाक आतंकी इस एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं. इस एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में पकड़े गए थे लेकिन भारतीय कूटनीति के दबाव में उन्हें पाकिस्तान ने सकुशल रिहा कर दिया.
एयर स्ट्राइक की कहानी
पीएम मोदी की जुबानी। #DeshKeDilMeiModi pic.twitter.com/cSahYyw8KC
— BJP (@BJP4India) May 11, 2019
फ्रांस की एक पत्रकार फ्रांसेस्का मैरिनो ने दावा किया था कि बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में करीब 170 आतंकियों की मौत हुई है. आतंकी कैंपों में अभी भी 45 से ज्यादा आंतकियों का इलाज चल रहा है. साथ ही एयर स्ट्राइक के बाद अब तक 20 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 12 मई को हो रही है और इस चुनाव के दौरान पुलवामा से लेकर बालाकोट तक चुनावी मुद्दा बन चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक का हवाला देते हुए फर्स्ट टाइम वोटरों से बीजेपी के लिए वोट मांगा था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट दे दी.
https://twitter.com/Ghair_Kanooni/status/1127273068122869761
And thousands of faithful are now googling for "Effect of clouds on radar signals from aircraft." 😂😂😂
— Sumanth Raman (@sumanthraman) May 11, 2019
Useful to hear the full clip too, where the operative part translated roughly is: “I’m not an expert/scientist… in my raw vision, I wondered if the clouds could help hide the jets from radar… in that weather, the jets left.” Listen from 26:00 onwards: https://t.co/pJupLfmSou
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 11, 2019
Pakistani radar doesn’t penetrate clouds. This is an important piece of tactical information that will be critical when planning future air strikes. https://t.co/OBHwEJfGSW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2019
On PM Modi's radar & clouds comment, it seems no one clarified for the PM how radars work. If that is the case, then it is a very serious national security issue. No laughing matter!
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) May 11, 2019
https://twitter.com/Bhayankur/status/1127282932186529792