Narendra Modi on Rajiv Gandhi Corrupt no 1 Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के बीच पूर्व पीएम और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया. इसके बाद से ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग पीएम मोदी को चुनावी फायदा उठाकर राजीव गांधी को बदनाम करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया. प्रधानमंत्री ने बोफोर्स घोटाले को लेकर राजीव गांधी पर निशाना साधा है. जिसके बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच में घमासान हो गया है. राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. प्रियंका गांधी ने इसे पीएम मोदी की बेलगाम सनक करार दिया है. सोनिया गांधी के पति और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचारी नंबर-1 बताने के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें राजीव गांधी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए घेर रहे हैं. इस बयान के खिलाफ ट्विटर पर कांग्रेस समर्थकों ने #ShameOnPMModi भी ट्रेंड कराया है.
पत्रकार सगरिका घोस ने ट्वीट कर लिखा है कि राजीव गांधी को देश के दुश्मनों ने बुरी तरह से मार दिया था. क्या एक दिवंगत प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से वोट पाने के लिए उन्हें बदनाम करना सही है?
Former prime minister Rajiv Gandhi was brutally killed by the enemies of India. Will abusing the assassinated former PM in public actually bring in votes? If so, India is wallowing in a pit of moral degradation https://t.co/iyy81Dnc1C
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 5, 2019
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा है कि राजीव गांधी हत्यारे हैं और उन्होंने 10,000 भारतीयों को मारा था.
Rajiv Gandhi is murdrer & Killed 10,000 Indians.
Tweet from your account and tag @RahulGandhi https://t.co/gzZSerJib1— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) May 5, 2019
नुपुर शर्मा ने लिखा है कि राजीव गांधी भ्रष्टाचारी थे, यह पूरा भारत जानता है. यहां तक कि इटली के लोग और सीआईए तक को यह बात पता है.
Rajiv Gandhi was corrupt. India knows it. Sweden knew it. Italy knew it. Italian knows it. CIA knew it. The out-on-bail Gandhi and wife of out-on-bail Vadra can keep crying and beating their chest
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) May 5, 2019
रोशन राय नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को चोर कहा. सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा कहा. सपा, बसपा और रालोद गठबंधन को सराब कहा. पूर्व प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाते हैं. लेकिन जब उन्हें कोई नीच कहता है तो वे रोने लग जाते हैं.
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1124963834978902018
इन्होंने ट्वीट कर बताया है कि राजीव गांधी ने खुद स्वीकार कया थाी कि एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा ही जरूरतमंदों के बपास पहुंचता है, इसका मतलब यह कि बाकी का 85 पैसा कांग्रेस के भ्रष्टाचारी खा जाते हैं.
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1124951775239258117
इन्होंने लिखा है कि एक पढ़े लिखे और एक अनपढ़ के बीच यही फर्क होता है.
Difference between educated and Un educated #ShameOnPMModi pic.twitter.com/JdneHTYx1q
— Ashikbai (@ashikbay) May 5, 2019
इन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी खुद अपने पिता राजीव गांधी का सम्मान नहीं करते हैं. जिस लिट्टे ने उन्हें मरवाया, उनको सपोर्ट करने वाले वायको की पार्टी एमडीएमके को कांग्रेस तमिलनाडु में समर्थन कर रही है.
Congress and Pappu himself not respecting his father, vaiko- the core supporter of LTTE who killed Rajiv Gandhi is alliance partner of Congress in Tamil Nadu, so stop preaching..
Pic1 – vaiko with Rahul
Pic2- vaiko with LTTE Prabhakaran
NO #ShameOnPMModi pic.twitter.com/3yqJT0b4QO— Chanakya (@chanakyadgreat) May 5, 2019