Narendra Modi New Cabinet Ministers Swearing Full List: नरेंद्र मोदी सरकार में कौन बना कैबिनेट मंत्री, कौन राज्यमंत्री, देखें पूरी लिस्ट

Narendra Modi New Cabinet Ministers Swearing Full List: नरेंद्र मोदी की दूसरी और नई सरकार की पारी शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिला दी है और उनके बाद नेताओं ने कैबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ ली. लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्री पद बनाए गए. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.

Advertisement
Narendra Modi New Cabinet Ministers Swearing Full List: नरेंद्र मोदी सरकार में कौन बना कैबिनेट मंत्री, कौन राज्यमंत्री, देखें पूरी लिस्ट

Aanchal Pandey

  • May 30, 2019 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार शाम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. मोदी की दूसरी सरकार का शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कैबिनेट मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, महेंद्रनाथ पांडे, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुन राम मेघवाल, हरसिमरत कौर, संजीव बलियान, रामदास अठावले, गिरिराज सिंह, वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, प्रह्लाद पटेल, बाबुल सुप्रीयो, साध्वी निरंजन ज्योति, जितेंद्र सिंह, संतोष गंगवार, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, रमेश पोखरियाल निशंक, नित्यानंद राय, सुरेश अगाड़ी जैसे नेताओं को केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गुरुवार को 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्री बनाए गए. इस तरह से प्रधानमंत्री समेत कुल 58 नेताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष शपथ ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से कई बड़े नेताओं ने शिरकत की है. इनमें बिम्सटेक के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं. नई सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत पड़ोसी देशों से संबंधों को ध्यान में रखकर की है. मोदी की पहली सरकार के शपथ में सार्क देशों के नेता बुलाए गए थे जिसमें पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भी शामिल थे. बिम्सटेक देश के नेताओं में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता नहीं भेजा गया है.

शपथ ग्रहण समारोह में देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया. हालांकि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से किनारा किया है. इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई. पहले ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन फिर बुधवार को उन्होंने आने से तब इनकार कर दिया जब उन्हें पता चला कि शपथ में बंगाल के उन 55 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार को न्योता भेजा गया है जिनकी हत्या हो गई थी. ममता ने हत्याओं को राजनीतिक रंग देने के खिलाफ शपथ में ना जाने का फैसला किया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी की नई और दूसरी सरकार के मंत्री परिषद में नए कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और राज्यमंत्रियों के मंत्रालय, विभाग और डिपार्टमेंट की पूरी लिस्ट Narendra Modi Second New Government Council of Ministers Cabinet, MoS IC Independent Charge, Minister of States Ministry, Department, Portfolio Complete Full List

Prime Minister 
Shri Narendra Modi Prime Minister and also in-charge of: Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions; Department of Atomic Energy; Department of Space; and All important policy issues; and All other portfolios not allocated to any Minister.
Cabinet Ministers
1 Shri Raj Nath Singh Minister of Defence
2 Shri Amit Shah Minister of Home Affairs
3 Shri Nitin Jairam Gadkari Minister of Road Transport and Highways; and
Minister of Micro, Small and Medium Enterprises.
4 Shri D. V. Sadananda Gowda Minister of Chemicals and Fertilizers.
5 Smt. Nirmala Sitharaman Minister of Finance; and
Minister of Corporate Affairs.
6 Shri Ramvilas Paswan  
Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution.
7 Shri Narendra Singh Tomar Minister of Agriculture and Farmers Welfare;
Minister of Rural Development; and
Minister of Panchayati Raj.
8 Shri Ravi Shankar Prasad Minister of Law and Justice;
Minister of Communications; and
Minister of Electronics and Information Technology.
9 Smt. Harsimrat Kaur Badal Minister of Food Processing Industries.
10 Shri Thaawar Chand Gehlot Minister of Social Justice and Empowerment.
11 Dr. Subrahmanyam Jaishankar Minister of External Affairs.
12 Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ Minister of Human Resource Development.
13 Shri Arjun Munda Minister of Tribal Affairs.
14 Smt. Smriti Zubin Irani Minister of Women and Child Development; and Minister of Textiles.
15 Dr. Harsh Vardhan Minister of Health and Family Welfare;
Minister of Science and Technology; and
Minister of Earth Sciences.
16 Shri Prakash Javadekar Minister of Environment, Forest and Climate Change; and
Minister of Information and Broadcasting.
17 Shri Piyush Goyal Minister of Railways; and
Minister of Commerce and Industry.
18 Shri Dharmendra Pradhan Minister of Petroleum and Natural Gas; and
Minister of Steel.
19 Shri Mukhtar Abbas Naqvi Minister of Minority Affairs.
20 Shri Pralhad Joshi Minister of Parliamentary Affairs;
Minister of Coal; and
Minister of Mines.
 
21 Dr. Mahendra Nath Pandey Minister of Skill Development and Entrepreneurship.
22 Shri Arvind Ganpat Sawant Minister of Heavy Industries and Public Enterprise.
23 Shri Giriraj Singh Minister of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries.
24 Shri Gajendra Singh Shekhawat Minister of Jal Shakti.
Ministers of State (Independent Charge)
1 Shri Santosh Kumar Gangwar Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Labour and Employment.
2 Rao Inderjit Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Statistics and Programme Implementation; and
Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Planning.
3 Shri Shripad Yesso Naik Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy (AYUSH); and
Minister of State in the Ministry of Defence.
4 Dr. Jitendra Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Development of North Eastern Region;
Minister of State in the Prime Minister’s Office;
Minister of State in the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions;
Minister of State in the Department of Atomic Energy; and
Minister of State in the Department of Space.
5 Shri Kiren Rijiju Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Youth Affairs and Sports; and
Minister of State in the Ministry of Minority Affairs.
6 Shri Prahalad Singh Patel Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Culture; and
Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Tourism.
7 Shri Raj Kumar Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Power;
Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of New and Renewable Energy; and
Minister of State in the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship.
8 Shri Hardeep Singh Puri Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Housing and Urban Affairs;
Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Civil Aviation; and
Minister of State in the Ministry of Commerce and Industry.
9 Shri Mansukh L. Mandaviya Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Shipping; and
Minister of State in the Ministry of Chemicals and Fertilizers.
Ministers of State
1 Shri Faggansingh Kulaste Minister of State in the Ministry of Steel.
2 Shri Ashwini Kumar Choubey Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare.
3 Shri Arjun Ram Meghwal Minister of State in the Ministry of Parliamentary Affairs; and
Minister of State in the Ministry of Heavy Industries and Public Enterprises.
4 General (Retd.) V. K. Singh Minister of State in the Ministry of Road Transport and Highways.
5 Shri Krishan Pal Minister of State in the Ministry of Social Justice and Empowerment.
6 Shri Danve Raosaheb Dadarao Minister of State in the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution.
7 Shri G. Kishan Reddy Minister of State in the Ministry of Home Affairs.
8 Shri Parshottam Rupala Minister of State in the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
9 Shri Ramdas Athawale Minister of State in the Ministry of Social Justice and Empowerment.
10 Sadhvi Niranjan Jyoti Minister of State in the Ministry of Rural Development.
11 Shri Babul Supriyo Minister of State in the Ministry of Environment, Forest and Climate Change.
12 Shri Sanjeev Kumar Balyan Minister of State in the Ministry of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries.
13 Shri Dhotre Sanjay Shamrao Minister of State in the Ministry of Human Resource Development;
Minister of State in the Ministry of Communications; and
Minister of State in the Ministry of Electronics and Information Technology.
14 Shri Anurag Singh Thakur Minister of State in the Ministry of Finance; and
Minister of State in the Ministry of Corporate Affairs.
15 Shri Angadi Suresh Channabasappa Minister of State in the Ministry of Railways.
16 Shri Nityanand Rai Minister of State in the Ministry of Home Affairs.
17 Shri Rattan Lal Kataria Minister of State in the Ministry of Jal Shakti; and Minister of State in the Ministry of Social Justice and Empowerment.
18 Shri V. Muraleedharan Minister of State in the Ministry of External Affairs; and Minister of State in the Ministry of Parliamentary Affairs.
19 Smt. Renuka Singh Saruta Minister of State in the Ministry of Tribal Affairs.
20 Shri Som Parkash Minister of State in the Ministry of Commerce and Industry.
21 Shri Rameswar Teli Minister of State in the Ministry of Food Processing Industries.
22 Shri Pratap Chandra Sarangi Minister of State in the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises; and Minister of State in the Ministry of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries.
23 Shri Kailash Choudhary Minister of State in the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
24 Smt. Debasree Chaudhuri Sushri Debasree Chaudhuri

प्रधानमंत्री Prime Minister: 

नरेंद्र मोदी Narendra Modi – बीजेपी और एनडीए संसदीय के नेता नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री Cabinet Ministers:

1. राजनाथ सिंह Rajnath Singh– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजनाथ सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई. राजनाथ सिंह पहली नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही पूर्व में बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी इनके पास थी. 

2. अमित शाह Amit Shah– बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह ने तीसरे नंबर पर शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमित शाह को मंत्री पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अमित शाह वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्जा मिला. अब लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

3. नितिन गडकरी Nitin Gadkari– पहली मोदी सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री रहे नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली. नितिन गडकरी आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. इस चुनाव में वे नागपुर से भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

4. डी वी सदानंद गौड़ा D. V. Sadananda Gowda– पहली मोदी सरकार में स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन मिनिस्टर रहे डी वी सदानंद गौड़ा ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. सदानंद गौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और पिछली मोदी सरकार में उन्होंने रेल मंत्रालय भी संभाला था.

5. निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman – नरेंद्र मोदी सरकार की मुखर नेता निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. पहली नरेंद्र मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभाला था.

6. रामविलास पासवान Ram Vilas Paswan– लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. रामविलास पासवान दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. पिछली मोदी सरकार में भी रामविलास पासवान अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्री रह चुके हैं.

7. नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar– मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. नरेंद्र सिंह तोमर पहली मोदी सरकार में भी ग्रामीण विकास और संसदीय मंत्री रह चुके हैं.

8. रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad– बिहार के प्रमुख बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्र्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. रविशंकर प्रसाद ने इस चुनाव में पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर संसद पहुंचे हैं. रविशंकर प्रसाद पिछली मोदी सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं.

9. हरसिमरत कौर बादल Harsimrat Kaur Badal– पंजाब की शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. हरसिमरत कौर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं और पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं.

10. थावरचंद गहलोत Thawar Chand Gehlot – थावरचंद गहलोत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. गहलोत पिछली मोदी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं.

11. एस जयशंकर Subrahmanyam Jaishankar– सुब्रमणयम जयशंकर ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. एस जयशंकर भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं. इन्हें सरकार में कोई बड़ा विभाग मिल सकता है.

12. रमेश पोखरियाल निशंक Ramesh Pokhriyal: उत्तराखंड के बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. पोखरियाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस चुनाव में वे हरिद्वार लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

13. अर्जुन मुंडा Arjun Munda– झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. अर्जुन मुंडा झारखंड के दिग्गज बीजेपी नेता हैं और वे राज्य के तीन बार सीएम रह चुके हैं. राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए अर्जुन मुंडा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

14. स्मृति ईरानी Smriti Irani– स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया और देशभर में उनकी चर्चा हुई. स्मृति पिछली मोदी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं.

15. डॉ हर्षवर्धन Harsh Vardhan– डॉ. हर्षवर्धन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. हर्षवर्धन दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. वे पिछली मोदी सरकार में विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री रह चुके हैं. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक बार फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

16. प्रकाश जावडेकर Prakash Javdekar– बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. प्रकाश जावडेकर पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे. उस दौरान उन्होंने मानव संसाधन विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी.

17. पीयूष गोयल Piyush Goyal- बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. पीयूष गोयल ने पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में पहले कोयला मंत्रालय और फिर रेल मंत्रालय का प्रभार संभाला था. इस बार भी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

18. धर्मेंद्र प्रधान Dharmendra Pradhan- धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा के दिग्गज बीजेपी नेता हैं और पहली मोदी सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रह चुके हैं.

19. मुख्तार अब्बास नकवी Mukhtar Abbas Naqvi- बीजेपी के मुस्लिम चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. नकवी पहली मोदी सरकार में भी केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री रह चुके हैं. नकवी राज्यसभा सांसद हैं.

20. प्रहलाद जोशी Pralhad Joshi- कर्नाटक के बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. प्रहलाद जोशी कर्नाटक के बीजेपी चीफ भी रह चुके हैं और राज्य में इस चुनाव में बड़ी जीत के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

21. महेंद्र नाथ पांडेय Mahendra Nath Pandey- उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में बीजेपी ने 80 में से 61 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की जिसके बाद महेंद्र नाथ पांडेय का सरकार में शामिल होना तय माना जा रहा था. पांडेय पिछली मोदी सरकार में भी मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुके हैं.

22. अरविंद सावंत Arvind Sawant: शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एनडीए गठबंधन की जीत के बाद इनका मंत्री बनना तय माना जा रहा था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ही अरविंद सावंत का नाम मंत्री पद के लिए आगे बढ़ाया था.

23. गिरिराज सिंह Giriraj Singh- बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक गिरिराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. गिरिराज सिंह इस चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को हराकर संसद पहुंचे हैं. गिरिराज सिंह पिछली मोदी सरकार में लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री रह चुके हैं.

24. गजेंद्र सिंह शेखावत Gajendra Singh Shekhawat- राजस्थान के बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. शेखावत ने इस चुनाव में जोधपुर लोकसभा सीट से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था. साथ ही पिछली मोदी सरकार में वे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रह चुके हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-

1. संतोष गंगवार Santosh Gangwar- यूपी के बीजेपी नेता संतोष गंगवार ने केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में गंगवार लेबर एंड एंप्लोयमेंट राज्यमंत्री रह चुके हैं.

2. राव इंद्रजीत सिंह Rao Inderjit Singh- हरियाणा के बीजेपी नेता राव इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली. राव इंद्रजीत सिंह इस चुनाव में गुड़गांव लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं और पिछली सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं.

3. श्रीपद नाइक Sripad Naik- गोवा के बीजेपी नेता श्रीपद नाइक ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. श्रीपद नाइक पिछवली मोदी सरकार में भी आयुर्वेद राज्यमंत्री रह चुके हैं.

4. डॉ. जितेंद्र सिंह Jitendra Singh- जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. जितेंद्र सिंह पहली मोदी सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं. इस चुनाव में वे जम्मू लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

5. किरेन रिजिजू Kiren Rijiju- उत्तर पूर्वी भारत से बीजेपी के बड़े चेहरे किरेन रिजिजू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष राज्यमंत्री पद की शपथ ली. किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. पिछली मोदी सरकार में किरेन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार इनका प्रोमोशन कर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है.

6. प्रहलाद पटेल Prahlad Patel- एमपी के बीजेपी ने प्रहलाद पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश के दमोह लोकसभा क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं. प्रहलाद पटेल पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उमा भारती के करीबी माने जाते हैं.

7. राजकुमार सिंह Raj Kumar Singh- पूर्व आईएएस अधिकारी राजकुमार सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में भी वे केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं, इस बार उन्हें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है.

8. हरदीप सिंह पुरी Hardeep Singh Puri- पंजाब के बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. हरदीप सिंह पुरी को इस चुनाव में अमृतसर लोकसभा सीट से हार मिली है. हालांकि फिर भी उन्हें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री बनाया गया है. पिछली मोदी सरकार में भी वे राज्यमंत्री रह चुके हैं.

9. मनसुख लाल मांडविया Mansukh Lal Mandaviya- बीजेपी नेता मनसुख लाल मांडविया ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. मांडविया पिछली मोदी सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं. 

नरेंद्र मोदी सरकार के राज्यमंत्री-

1. फग्गन सिंह कुलस्ते Faggan Singh Kulaste- मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

2. अश्विनी कुमार चौबे Ashwini Kumar Choubey- बिहार के बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में भी वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री रह चुके हैं. इस चुनाव में अश्विनी कुमार बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

3. अर्जुन राम मेघवाल Arjun Ram Meghwal- राजस्थान के बीजेपी नेता अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. पहली नरेंद्र मोदी सरकार में भी वे वित्त राज्यमंत्री रह चुके हैं.

4. वीके सिंह V K Singh- पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में भी वे विदेश राज्यमंत्री रहे थे और इस बार वे गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहुंचे.

5. कृष्णपाल सिंह Krishnapal Gurjar

6. रावसाहब दानवे  Raosaheb Danve – महाराष्ट्र के बीजेपी नेता रावसाहब दानवे ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

7. जी किशन रेड्डी G. Kishan Reddy– तेलंगाना के बीजेपी के चेहरे जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष राज्यमंत्री पद की शपथ ली. रेड्डी तेलंगाना की सिंकदाराबाद लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

8. पुरुषोत्तम रुपाला Parshottam Rupala- गुजरात के बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. पुरुषोत्तम रुपाला पूर्व में पंचायती राज राज्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा गुजरात की मोदी सरकार में भी वे मिनिस्टर रहे थे.

9. रामदास अठावले Ramdas Athawale– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. अठावले की पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और महाराष्ट्र में जीत दर्ज की. वे पिछली मोदी सरकार में भी केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रह चुके हैं.

10. साध्वी निरंजन ज्योति Sadhvi Niranjan Jyoti– उत्तर प्रदेश की बीजेपी नेता और पार्टी का हिंदुत्व चेहरा साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. निरंजन ज्योति पहली नरेंद्र मोदी सरकार में भी केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुकी हैं.

11. बाबुल सुप्रीयो Babul Supriyo– पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बड़े चेहरे बाबुल सुप्रीयो ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. बाबुल सुप्रीयो सिंगर और एक्टर भी रह चुके हैं. पिछली मोदी सरकार में भी वे राज्यमंत्री बनाए गए थे.

12. संजीव कुमार बालियान Sanjeev Balyan– पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख बीजेपी नेता संजीव बालियान ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

13. संजय धोत्रे Sanjay Shamrao Dhotre– महाराष्ट्र के बीजेपी नेता संजय शामराव धोत्रे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष राज्यमंत्री पद की शपथ ली. शामराव धोत्रे आकोला लोकसभा सीट से सांसद हैं.

14. अनुराग ठाकुर Anurag Thakur- हिमाचल प्रदेश के प्रमुख बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और मोदी मंत्री परिषद के युवा नेताओं में से एक हैं.

15. सुरेश अंगाड़ी Suresh Angadhi- सुरेश अंगाड़ी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. अंगाड़ी कर्नाटक के बेलगावी से सांसद हैं.

16. नित्यानंद राय Nityanand Rai- बिहार के बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. नित्यानंद राय बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं. वे इस चुनाव में उजियारपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

17. रतनलाल कटारिया Rattan Lal Kataria- हरियाणा के बीजेपी नेता रतनलाल कटारिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष राज्यमंत्री पद की शपथ ली. रतनलाल कटारिया अंबाला लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं.

18. वी मुरलीधरन V. Muraleedharan – केरल के बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. मुरलीधरन केरल बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं राज्यसभा सांसद हैं. पिछली मोदी सरकार में भी इनको केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया था.

19. रेणुका सिंह Renuka Singh- छत्तीसगढ़ के सरगुजा से बीजेपी सांसद रेणुका सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

20. सोम प्रकाश Som Parkash- पूर्व आईएएस ऑफिसर और पंजाब के बीजेपी नेता सोम प्रकाश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

21. रामेश्वर तेली Rameswar Teli- उत्तर पूर्व भारत से असम के बीजेपी नेता रामेश्वर तेली ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

22. प्रताप चंद्र सारंगी Pratap Chandra Sarangi- समाजसेवी और उड़ीसा के बीजेपी नेता प्रताप चंद्र सारंगी ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

23. कैलाश चौधरी Kailash Choudhary- राजस्थान के बीजेपी नेता कैलाश चौधरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. कैलाश चौधरी इस चुनाव में राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को हराया.

24. देबश्री चौधरी Deboshree Chowdhury: पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेता देबशीष चौधरी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. देबश्री बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं.

Tags

Advertisement