Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: प्रधानमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव में हार के डर से विपक्ष नरेंद्र मोदी को गाली देने में लगा है

Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: प्रधानमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव में हार के डर से विपक्ष नरेंद्र मोदी को गाली देने में लगा है

Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया न्यूज (India News) और न्यूज एक्स (NEWS X) को आखिरी चरण के वोटिंग से पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि विपक्ष लोकसभा चुनाव 2019 में हारने वाला है और हार के डर से विपक्ष के नेता मोदी को गाली देने में लगे हुए हैं. मोदी ने कहा कि सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस, सभी एक ही काम में जुटे हुए हैं, आपके इस सेवक को गाली देने में.

Advertisement
Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview
  • May 14, 2019 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार से डरे हुए कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत विपक्ष के नेता लगातार मोदी को गाली दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष अपने हार की भड़ास मोदी को गाली देकर निकाल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हैं जिसका प्रचार 17 मई की शाम थम जाएगा. आखिरी चरण में 19 मई को वाराणसी में भी मतदान होना है जहां से प्रधानमंत्री दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके मुकाबले में कांग्रेस से अजय राय और एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन से सपा की शालिनी यादव चुनाव लड़ रही हैं.

इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी से जब पूछा गया कि चुनाव कवर करते समय देखा गया है कि जो लोग भाजपा को वोट करना चाहते हैं उनके लिए पहले मोदी है बाद में भाजपा का उम्मीदवार. कितना भी बड़ा नेता हो या सेलिब्रिटी हो, सब मोदी के नाम पर ही वोट करना चाहते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के लीडर होने के नाते आप इसे कैसे देखते हैं. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मोदी को गाली देने में लगा हुआ है. विपक्ष मोदी के काम की चर्चा नहीं करना चाहता क्योंकि आज पूरे देश का समर्थन मोदी को मिल रहा है. आपके इस सेवक का देश की सभी गरीब माता-बहन समर्थन कर रही हैं. इसलिए महामिलावट माला गठबंधन सपा, बसपा हो या कांग्रेस सभी एक ही काम में जुटे हुए हैं, मोदी को गाली देने में. विपक्ष हारने वाला है और अपने हारने की भड़ास मोदी को गाली देकर निकाल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार आएगी. 2014 के चुनाव में 282 सीटों जीतकर भाजपा ने एनडीए की सरकार बनाई थी, 2019 में इससे ज्यादा सीटों से हम सरकार बनाएंगे. विपक्ष हारने वाला है और अपने हारने के डर से विपक्ष मोदी को गाली देने में जुटा हुआ है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 19 मई को 7वें चरण में 59 सीटों पर मतदान होगा.

Narendra Modi Exclusive India News NewsX Interview: पीएम नरेंद्र मोदी का दावा- लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और एनडीए को 2014 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, बहुमत से दोबारा बनेगी सरकार

Narendra Modi Exclusive India News News X Interview: नाथूराम गोडसे पर बोले नरेंद्र मोदी- हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और आतंकवादी कभी हिंदू नहीं हो सकता

Tags

Advertisement