Narendra Modi BJP Pro Incumbency Wave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि देश में सत्ता समर्थक लहर है और जनता चाहती है कि फिर से मोदी सरकार बने. उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी किसी खानदान विशेष के लिए नहीं है और देश की जनता वंशवाद को बढ़ावा देने वालों को सबक सिखा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन फाइल करने के मौके पर एनडीए का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला.
वाराणसी. Narendra Modi BJP Pro Incumbency Wave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा. देशभर के एनडीए नेताओं की मौजूदगी में पीएम मोदी ने बनारस स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में नॉमिनेशन दाखिल किया. लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से दूसरी बार नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले काशी के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि काशीवासियों ने बहुत प्यार और दुलार दिया, मैं काशीवासी संकल्पबद्ध हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में सत्ता समर्थक लहर है और इस बार भी एनडीए की ही सरकार बनने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने एक बार फिर से मन बना लिया है कि कमल पर बटन दबाना है. पीएम ने कहा- अक्सर सुनने को मिलता है कि देश में सत्ता विरोधी लहर है, लेकिन इस बार उल्टा देखने को मिल रहा है और देश की जनता चाहती है कि एक बार फिर मोदी सरकार बने. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल पर बटन दबाओ, देश महक उठेगा. वहीं विपक्षी कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी किसी खास खानदान के लिए नहीं है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और पहली बार वोट देने वालों का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं वोट करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रिकॉर्ड मतों से वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी को जिताएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जिम्मेदारियों से कभी नहीं भागा और न भागूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि देश की जनता की सेवा में मैं हर दम और हमेशा तैयार रहता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हर उम्मीदवार सम्माननीय है और कोई किसी का दुश्मन नहीं है.
PM Narendra Modi: Aisa mahaul kuch log ab banane lage hain ki Modi ji toh jeet gaye aur vote nahi karoge toh chalega. Kripa karke aise logon ki bataon mein mat aiye. Matdaan apka haq hai, loktanta ek utsav hai, zada se zada matdaan karna chahiye desh mazboot karne ke liye. pic.twitter.com/EqY6ztfi2u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से नॉमिनेशन फाइल करने के मौके पर एनडीए नेताओं का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, लोजपा चीफ रामविलास पासवान, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल चीफ प्रकाश सिंह बादल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत देशभर से 6 राज्यों के सीएम और सभी बीजेपी और एनडीए के प्रमुख नेता बनारस में मौजूद थे. पीएम मोदी ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi speaks to media after filing nomination from Varanasi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ObH3fbwUss
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019
PM Narendra Modi: I deeply express gratitude towards people of Kashi. They have again blessed me after 5 years. Such a grand roadshow yesterday was possible only in Kashi. pic.twitter.com/CADm4PGy2h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019