Narendra Modi Akshay Kumar ANI Interview Social Media Reactions: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम सवाल पूछे. इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार को ट्रोल भी किया, तो वहीं कुछ यूजर्स ने मजेदार टिप्पणियां कीं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. अक्षय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई के लिए लिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे. चुनावी माहौल होने के बावजूद बॉलीवुड स्टार अक्षय ने प्रधानमंत्री से ज्यादा राजनीतिक सवाल नहीं पूछे. हालांकि उनसे जब विपक्षी नेताओं से दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कई रोचक जवाब दिए. अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी के इस इंटरव्यू पर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स पीएम मोदी और अक्षय कुमार की आलोचना भी कर रहे हैं.
फिल्म अभिनेता परेश रावल के फैन ने लिखा है कि पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू के कुछ दृश्य उन्हें फिल्म ओह माय गोड की याद दिलाते हैं. जिसमें परेश रावल और अक्षय कुमार झूले पर बैठे हुए, माखन खाते हुए एक दूसरे से बात करते हैं. मोदी और अक्षय के बीच दोस्ताना और अच्छी केमिस्ट्री है.
This conversation between @NarendraModi & @akshaykumar reminds of sm scenes bw Sir @SirPareshRawal & Akshay in movie OMG! Particularly that scene where they were sitting in 'Joola', eating 'Maakhan' & talking with each other. Frankly, friendly & amazing chemistry. #ModiWithAkshay
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) April 24, 2019
रितिक मनिया नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी भी अजब हैं. ट्विंकल खन्ना को उनके पति के सामने ही ट्रोल कर रहे हैं.
Thug Life of modi 😎
Trolling Twinkle Khanna in front of her husband 😂😂😂
Bohat Hard Bohat Hard…..🤣🤣#ModiWithAkshay
— 𝔻𝕩 – 🇮🇳 (@TheNameIs_DX) April 24, 2019
इन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की है कि अक्षय और मोदी के इंटरव्यू के बाद कुछ ऐसा माहौल हो गया है.
#ModiWithAkshay 😂 meme of the year now #modiji pic.twitter.com/ctQ62aeM9M
— Lok3.sh 🇮🇳 (@lokesh_bhade) April 24, 2019
इनका कहना है कि चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी की बायोपिक को बैन कर दिया. अब अक्षय कुमार ने इंटरव्यू लेकर पीएम मोदी के पूरे जीवन की कहानी बता दी.
Election commission @ECISVEEP banned NaMo Biopic,@narendramodi Narrated his story to @akshaykumar in an Interview.
Trolling like a Boss! 😂😂#ModiWithAkshay
— The Sarcastic Sanghi (@sanghisarcastic) April 24, 2019
साकेत रंजन नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि ममता दीदी के भेजे कुर्ते नेशनलिस्ट हैं लेकिन ममता दीदी एंटी नेशनल..
Mamta didi ke bheje kurte Nationalist hain… Lekin Mamta didi anti national… 😎 #ModiWithAkshay
— Saket Ranjan (@theSaketRanjan) April 24, 2019
एक यूजर ने ट्वीट लेकर पीएम मोदी के बराक ओबामा वाली बात पर टिप्पणी की है. उन्होंने पूछा है कि ओबामा पीएम नरेंद्र मोदी से तू कह कर कैसे बात करते होंगे…
Obama mere acche dost hain, tu keh ke baat karte hain. "Tu aisa kyun karta hai"
Obama : Hello Narendra, How are tu? (2019) #ModiWithAkshay
— History of India (@RealHistoryPic) April 24, 2019
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि अक्षय कुमार कनाडा के देशभक्त हैं, मोदी एक केनेडियन के साथ हैं.
https://twitter.com/iFlopKhiladi/status/1120933194260312064
अक्षय पटेल नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है कि क्या इंटरव्यू था. इस इंटरव्यू के बाद हम सभी जान सके हैं कि वास्तव में नरेंद्र मोदी कौन है. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की निजी जिंदगी के बारे में बहुत जानकारी निकाली है.
This is what called an interview!! where you can actually see who is real @narendramodi ji is besides politics…Gets lots of information about person life of modiji… @akshaykumar sir did marvelous job, he genuinely looks interested to know more about modiji.#ModiWithAkshay pic.twitter.com/zvAOOcTmf0
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) April 24, 2019
This is why i love Twitter#ModiWithAkshay pic.twitter.com/BgUmlKsf9D
— PK (@PunCuz_) April 24, 2019
आपको बता दें कि दो दिन पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था कि वे कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने कभी नहीं किया. इसके बाद मीडिया में उनके बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं होने लगीं. हालांकि उसके बाद एक और ट्वीट कर अक्षय ने साफ कर दिया कि वे चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. इसके एक ही दिन बाद अक्षय कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू की खबर आई. चुनावी माहौल में फिल्म अभिनेता ने प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया है हालांकि इस इंटरव्यू में राजनीतिक चर्चाओं के बजाए उनसे पर्सनल सवाल पूछे गए.