Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में 23 सीटों पर बीजेपी, राहुल गांधी की कांग्रेस को 06 सीट पर सिमट सकती है

MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में 23 सीटों पर बीजेपी, राहुल गांधी की कांग्रेस को 06 सीट पर सिमट सकती है

MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP: मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे जारी. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी मध्यप्रदेश में भाजपा का झंड़ा बुलंद रहा. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट के मुताबिक मध्यप्रदेश में एनडीए को 21 सीटें और यूपीए को 8 सीटें. नयूज एक्स नेता के मुताबिक भाजपा को 18 और कांग्रेस को 11 सीटें.

Advertisement
MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP
  • May 19, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. भोपाल. लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. शाम तक मध्यप्रदेश की अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो जाएगी.  इंडिया न्यूज एक्स नेता, एबीपी नील्सन, एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स, टाइम्स नाऊ वीएमआर, इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, न्यूज 18 आईपीएसओएस ने एग्जिट पोल  के रिजल्ट जारी किए. सर्वे में नरेंद्र मोदी बीजेपी और राहुल गांधी कांग्रेस कितनी सीटें जीत रहे हैं इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी मध्यप्रदेश में भाजपा का झंड़ा बुलंद रहा. मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में भाजपा को मिल सकती है 26 सीटें,  सिर्फ 04 सीटों पर सिमट सकती हैं राहुल गांधी की कांग्रेस. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट के मुताबिक मध्यप्रदेश में एनडीए को 21 सीटें और यूपीए को 8 सीटें. नयूज एक्स नेता के मुताबिक भाजपा को 18 और कांग्रेस को 11 सीटें. 

MP Loksabha Exit Polls NDA UPA Others
India News- Pollstrat 21 8 0
NewsX-Neta 18 11 0
Times Now-VMR 0 0 0
Republic TV- C Voter 0 0 0
Republic Bharat- Jan Ki Baat 0 0 0
News Nation 23 6 0
News 24- Todays Chanakya 0 0 0
Aaj Tak India Today- My Axis 27 2 0
ABP News- Nielsen 24 5 0
Polls of Polls Average  23 6 0

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों कपर चार चरण में मतदान किया गया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में छह निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान हुआ. उनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र शामिल थे. 6 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव में जाने वाली सीटें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल थीं. 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ जिनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल थे. मध्य प्रदेश में पहले तीन चरणों में 69.26 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में, आठ निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हुआ जिनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. ये सभी निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान में भाजपा के पास हैं. मालवा-निमाड़ में बीजेपी और कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर है. मालवा-निमाड़ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है . 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाई है.


जानिए न्यूज एक्स नेता के सर्वे में किस सीट पर कौन:

सीधी- भााजप
छिंदवाड़ा- कांग्रेस
बालाघाट- भाजपा
जबलपुर- भाजपा
शहडोल- कांग्रेस
होशंगाबाद- भाजपा
खुजराहो- भाजपा
सीधी- भाजपा
छिंदवाड़ा- कांग्रेस
बालाघाट- भाजपा
जबलपुर- भाजपा
शाहडोल- कांग्रेस
मंडला- कांग्रेस
बेतुल- भाजपा
दमोह- भाजपा
होशंगाबाद- भाजपा
खजुराहो- भाजपा
रीवा- भाजपा
सतना- कांग्रेस
टीकमगढ़- भाजपा
भिंड- भाजपा
भोपाल- कांग्रेस
गुना- कांग्रेस
ग्वालियर- कांग्रेस

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. हालांकि यहां मायावती की बीएसपी भी चुनाव लड़ रही है और कुछ इलाकों में बसपा के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के इन सीटों के एग्जिट पोल की बात करें तो टाइम्स नाउ- ओआरजी के सर्वे ने दावा किया था की बीजेपी 18 सीटों पर जीतेगी, वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिलने के अनुमान जताए गए थे. मध्य प्रदेश में सीट को लेकर 2014 के लगभग हर एग्जिट पोल सही साबित हुए थे. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 54.8 फीसदी मतों के साथ 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस को 35.4 फीसदी वोट मिले थे और वह 2 सीटों पर जीती थी.

Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress : गुजरात के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी, राहुल गांधी कांग्रेस को कितनी सीटें

Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress : गुजरात के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी, राहुल गांधी कांग्रेस को कितनी सीटें

Tags

Advertisement