Lok Sabha Exit Poll 2019 Results: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में इंडिया न्यूज एक्स नेता, एबीपी नीलसन, एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स, टाइम्स नाऊ वीएमआर, न्यूज 18 आईपीएसओएस सर्वे में नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए और राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए अखिलेश एसपी मायावती बीएसपी ममता टीएमसी जगन वाईआरएस केसीआर टीआरएस नायडू टीडीपी पटनायक बीजेडी कितनी सीटें जीत रही
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद रविवार शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल में आंकलन किया जाएगा कि लोकसभा चुना 2019 में यूपीए, एनडीए, बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा महागठबंधन और अन्य पार्टियों को कितनी सीटें मिलेंगी. साथ ही इस बार नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में से किसकी सरकार बनेगी या फिर कोई अन्य नेता प्रधानमंत्री बनेगा. 2019 के आम चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम 6:30 बजे बाद से इंडिया न्यूज – नेता (India News) इंडिया टूडे-एक्सिस (India Today – AXIS ), न्यूज 18 – आईपीएसओएस (News18 – IPSOS), एबीपी न्यूज – नीलसन (ABP News – Nielsen), न्यूज 24 – चाणक्य (News 24- Chanakya), रिपब्लिक भारत – जन की बात (Republic Bharat – Jan ki Baat), रिपब्लिक टीवी- सी वोटर Republic TV – C Voter) जारी करेंगे. एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, जगन मोहन रेड्डी, केसीआर, चंद्रबाबू नायडू, नवीन पटनायक समेत सभी नेताओं की पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 कितनी सीटें जीतेंगी.
इंडिया टूडे – एक्सिस ने देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया और मतदान केंद्रों के बार करीब 7 लाख लोगों से बात की. इसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े तैयार किए हैं. वहीं न्यूज18- आईपीएसओएस एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें 28 राज्यों की 199 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया है. इसमें 796 विधानसभा क्षेत्रों के 4,776 पोलिंग स्टेशन पर बात की और वोटर्स का मूड जाना. आईपीएसओएस रिसर्च एजेंसी का दावा है कि उन्होंने कुल सर्वे में प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर हर तीसरे वोटर से बात की. इस तरह कुल 1 लाख 21 हजार 542 वोटर्स बात की गई.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश के 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों की 542 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक वोटिंग हुई. इसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. रविवार को आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद से ही एग्जिट पोल की नतीजे जारी किए जा रहे हैं.