Lok Sabha Elections 2019 Uttarakhand Seats Voting Results Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 7 चरणों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. उत्तराखंड की 5 नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, गढ़वाल लोकसभा सीट पर एक चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा.
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. पूरे देश में 7 चरणों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक मतदान होगा. 23 मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी जिसका रिजल्ट 23 मई को आएगा. उत्तराखंड नें चुनाव पहले चरण में ही सभी 5 नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, गढ़वाल लोकसभा सीटों पर होगा.
उत्तराखंड राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों पर 19 मार्च से नॉमिनेशन शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा. 26 मार्च को स्क्रूटनी प्रक्रिया होगी. अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस सिर्फ एक सीट भी लेने में कामयाब नहीं रही. हालांकि इस बार सूबे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों की बात करें तो इसमें नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, गढ़वाल शामिल है. प्रदेश की इन सभी सीटों पिछला चुनाव एक चरण में 5 मई को हुआ था और साल 2014 के चुनावों में उम्मीदवारों के रिजल्ट का ऐलान 16 मई को हुआ था.