Lok Sabha Elections 2019 Delhi NCR Seats Voting Results Date: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे. जानिए कब है दिल्ली-एनसीआर केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 अधिसूचना जारी करने की तारीख, नामांकन डेट, मतदान, मतगणना और नतीजों की तारीख.
नई दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में वोटिंग होगी. दिल्ली-एनसीआर की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग है, जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो जाएगा.
पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2014 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली-एनसीआर में अपना खाता नहीं खोल पाई थी. अब इस चुनाव में भाजपा अपने मौजूदा सांसदों के बजाय नए चेहरों को टिकट देने पर विचार कर रही है, ताकि एंटी इनकंबेंसी से बचा जाए. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दिल्ली एनसीआर में गठबंधन की बात कही जा रही थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल की आप ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर इन अटकलों को एक तरह से विराम लगा दिया है.
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश में चांदनी चौक (Chandni Chowk), पूर्वी दिल्ली (East Delhi), नई दिल्ली (New Dehli), उत्तर-पूर्व दिल्ली (North-East Delhi), उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North-West Delhi), दक्षिण दिल्ली (South Delhi) और पश्चिम दिल्ली (West Delhi) लोकसभा क्षेत्र हैं.
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होंगे. पहला चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होगा. चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. पांचवे चरण का चुनाव 5 मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे.